मथुरा(हि.स.)। थाना गोविंद नगर क्षेत्र में गुरुवार सुबह टेंट की दुकान में आग लगने से हड़कंप मच गया। आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया। दुकान में रखा लाखों रुपये का टेंट का सामान जलकर खाक हो गया। दुकान स्वामी ने अज्ञात लोगों पर आग लगाने का आरोप लगाया है।
जयसिंह पुरा इलाके में स्थित चामुंडा कॉलोनी में शांति टेंट हाउस के नाम से मुकुट बिहारी की दुकान है। इसी दुकान में गुरुवार की सुबह अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने दुकान स्वामी को सूचना दी। आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिए। आग लगने की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस और दमकल को दी। इसके बाद मौके पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियों ने करीब 01 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। तब तक दुकान में रखा सामान जलकर खाक हो गया।
आग लगने के कारण वहां रखा टेंट का सभी सामान जलकर खाक हो गया। पड़ोसी राजीव भारद्वाज ने बताया कि सुबह डायल 112 की पुलिस आई और दरवाजा तेज-तेज बजाने लगे। बाहर निकले तो पुलिस ने बताया कि आग लग गई है। संभावना है कि पुलिस की गाड़ी मौके से निकल रही थी, उसने आग लगी देखी जिसके बाद सूचना दी।
महेश/दिलीप
