होटल के कमरे में मृत मिली नर्स

नई टिहरी(एजेंसी)। पीपीपी मोड पर संचालित जिला अस्पताल की एक सीनियर स्टाफ नर्स होटल के एक कमरे में संद्धिग्ध अवस्था में मृत मिली। पुलिस ने शव को जिला अस्पताल भेज दिया है। मौत के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
हिमालयन अस्पताल जॉली ग्रांट देहरादून द्वारा पीपीपी मोड पर संचालित नई टिहरी स्थित जिला अस्पताल बौराड़ी में कार्यरत सीनियर स्टॉफ नर्स प्रियंका पंवार (28) पुत्री सत्येन्द्र सिंह पंवार निवासी पीपली (चंबा) टिहरी शनिवार सुबह नई टिहरी स्थित एक होटल के कमरे में मृत मिली। थानाध्यक्ष चंदन सिंह चौहान ने बताया कि घटना की सूचना होटल स्वामी ने करीब सुबह सवा आठ बजे 100 नंबर पर दी।  थाना पुलिस मौके पर पहुंची तो होटल के कमरे का दरवाजा खुला था। कमरे में नींद के इंजेक्शन भी मिले हैं। पुलिस ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी। मृत नर्स के पिता ने बताया कि हिमालयन अस्पताल प्रबंधन ने होटल को अस्पताल स्टाफ के लिए किराए पर ले रखा था। करीब 15-20 दिन पहले अस्पताल के स्टॉफ ने होटल खाली कर दिया था। अस्पताल प्रबंधन ने उन्हें यह सूचना नहीं दी कि उनकी बेटी होटल में रह रही है। उन्होंने निष्पक्ष जांच की मांग की है। उधर, हिमालयन अस्पताल के मेडिकल सुपरिंटेडेंट डॉक्टर एके सिंह का कहना कि सुबह करीब साढ़े आठ बजे जब वह ड्यूटी पर आए तो उन्हें मालूम हुआ कि उनके स्टॉफ से इंमरजेंसी में एक सीरियस केस आया है। जब उन्होंने उसे देखा तो वह मृत थी। उन्होंने बताया जिस होटल में नर्स रह रही थी उसका करार एक माह पूर्व अस्पताल प्रबंधन के साथ समाप्त हो गया था। वह किस तरह से होटल में रह रही थीं, इसकी जानकारी उन्हें नहीं है। पुलिस का कहना है कि परिजनों की ओर से अभी तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

error: Content is protected !!