– सपा के पूर्व राज्यमंत्री कैलाश चौरसिया की भतीजी ने थामा भाजपा का दामन
मीरजापुर (हि.स.)। पूर्व राज्यमंत्री कैलाश चौरसिया की भतीजी व उद्योगपति ओमप्रकाश चौरसिया की पुत्री पूनम चौरसिया ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विचारधारा व भाजपा के कार्यों से प्रभावित होकर सैकड़ों समर्थकों के साथ भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया।
चुनार तहसील के कैलहट स्थित यूनीटेक काॅलेज में रविवार को आयोजित महिला मोर्चा सम्मेलन में भाजपा की क्षेत्रीय उपाध्यक्ष व मीरजापुर जिला प्रभारी सरोज कुशवाहा के नेतृत्व में प्रदेश उपाध्यक्ष कमलावती सिंह की उपस्थिति में पूनम ने भाजपा का दामन थामा। इस दौरान भाजपा व अपना दल (एस) की संयुक्त सांसद प्रत्याशी अनुप्रिया पटेल भी मंचासीन रहीं।
पूनम चौरसिया ने कहा कि भाजपा ने अपने विकास कार्यों और भविष्य की पुख्ता तैयारी से विपक्ष को मुद्दाविहीन कर दिया है। जनता अब झूठे व कोरे आश्वासन से नहीं वरन राष्ट्रोपयोगी व विकास कार्यों को देखकर चुनाव करती है। उन्होंने बताया कि अब से पूर्व किसी भी प्रधानमंत्री ने केवल महिलाओं का प्रयोग वोट बैंक के रूप में ही किया था पर आज हम समाज से लेकर सदन तक अपनी स्थिति देख सकते हैं। तीन तलाक से छुटकारा, अपना मकान, गैस, इज्जत घर, महिला थाना, उचित चिकित्सा आदि कितनी योजनाएं सीधे हम महिलाओं को मिल रही हैं। हम सभी का कर्तव्य है कि नरेंद्र मोदी को और मजबूत बनाएं एवं खुद भी मजबूत बनें।
इस अवसर पर क्षेत्रीय उपाध्यक्ष कुसुम शर्मा, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य महिला मोर्चा आयुषी श्रीमाली, जिला उपाध्यक्ष निर्मल राय, महिला मोर्चा की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पिंकी सिंह, प्रेमशिला सिंह, जिलाध्यक्ष आभा पटेल, जिला महामंत्री भाजपा हरिशंकर सिंह, डीसीएफ चेयरमैन विजय वर्मा आदि मौजूद थे।
गिरजा शंकर/सियाराम
📢 पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए: www.hindustandailynews.com
📱 हमारे WhatsApp चैनल को फॉलो करें
✍️ कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे।
📞 संपर्क: जानकी शरण द्विवेदी (प्रधान संपादक)
📱 मोबाइल: 9452137310
📧 ईमेल: hindustandailynews1@gmail.com
📣 महत्वपूर्ण सूचना
गोंडा और आसपास के क्षेत्रों के युवाओं के लिए विशेष अभियान
आपका गाँव, आपकी खबर — अब आपकी कलम से!
मित्रों, आपके आसपास की कई घटनाएं खबर रह जाती हैं। उन्हें मीडिया में स्थान नहीं मिल पाता है। तो अब सरकारी योजनाओं की सच्चाई, गाँवों की समस्याएं, युवाओं की सफलता या स्थानीय मुद्दे, सभी को मिलेगा एक सशक्त मंच!
हिंदुस्तान डेली न्यूज ला रहा है ‘आपका गाँव, आपकी खबर’ मुहिम।
हम तलाश कर रहे हैं ऐसे जागरूक युवाओं को जो अभी बेरोजगार हैं अथवा पढ़ रहे हैं। वे अपने क्षेत्र अथवा स्कूल, कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम, क्षेत्र की सच्चाई, विशेषताएँ और जनहितकारी मुद्दे हमारे साथ साझा करें।
कैसे भेजें: WhatsApp पर हिंदी में टाइप किया हुआ टेक्स्ट, फोटो, ऑडियो या वीडियो, किसी भी रूप में भेज सकते हैं।
कैसे जुड़ें: अपना नाम, उम्र, पता, योग्यता और पहली खबर (Text या Voice में) भेजें। साथ में एक फोटो और WhatsApp नंबर भेजें। चयन होने पर ID कार्ड जारी किया जाएगा और आप टीम के WhatsApp ग्रुप में जोड़ दिए जाएंगे।