झांसी-कानपुर हाइवे पर हार्वेस्टर से टकराकर बस पलटी, 15 यात्री घायल

लखनऊ (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद झांसी-कानपुर हाइवे पर शनिवार को हार्वेस्टर से टकराकर यात्रियों से भरी बस पलट गई। इस मार्ग दुर्घटना में बस में सवार करीब 15 यात्री घायल हो गये। घायलों को इलाज के लिए मोठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जहां से सात गंभीररुप से घायलों को मेडिकल कॉलेज भेजा गया। 
जनपद भदोही के गोपीगंज से सवारियों को लेकर निजी बस सूरत (गुजरात) जा रही थी। शनिवार को बस झांसी-कानपुर राज्यमार्ग पर पहुंची थी। थाना मोंठ क्षेत्र के पास हार्वेस्टर से बस टकरा गई। टक्कर के बाद हार्वेस्टर और बस सड़क के किनारे एक गड्ढे में जाकर पलट गई। बस के पलटते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। यह देख राहगीरों ने पुलिस को सूचना देते हुए बस में फंसे सवारियों को बाहर निकाला।
सूचना पर पुलिस के साथ एंबुलेंस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को मोठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। हालत नाजुक होने पर सात लोगों को झांसी अस्पताल रिफर कर दिया। सभी घायल भदोही जिला के निवासी हैं। इस हादसे में करीब 15 लोग घायल हुए हैं, जिनमें सात की हालत नाजुक बतायी जा रही है। 

error: Content is protected !!