जेईई एडवांस परीक्षा : आदित्य व श्रेया कानपुर जोन में अव्वल

कानपुर (हि. स.)। देशभर की 23 आइआइटी में प्रवेश के लिए आयोजित हो चुकी जेईई एडवांस का परीक्षा परिणाम सोमवार को घोषित कर दिया गया। जिसमें सफल परीक्षार्थियों को अब आईआईटी जैसी प्रमुख शिक्षण संस्था न में प्रवेश के दरवाजे खुल गए हैं। जेईई एडवांस परीक्षा में कानपुर जोन से आदित्य जैन देश भर में 24वीं रैंक के साथ कानपुर जोन में अव्वल रहे हैं तो वहीं बालिकाओ में श्रेया मोघे ने अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की। वहीं नगर में दूसरे स्थान पर आकर्ष जैन रहे जिन्होने 70वीं रैंक प्राप्त की है।

इसी तरह 98वीं रैंक के साथ ऋषि जैन तीसरे, 133वीं रैंक के साथ ताहिर यूसुफ चौथे स्थान पर हैं। जबकि अर्पित कुमार राय ने 155वीं रैंक के साथ कानपुर जोन में पांचवां स्थान प्राप्त किया, वहीं छात्राओं में श्रेया मोघे अव्वल रहीं हैं। जेईई एडवांस्ड 2020 का परिणाम सोमवार को घोषित हो गया, इसमें देश भर से जेईई मेन्स के करीब ढाई लाख सफल अभ्यर्थी शामिल हुए। इस वर्ष आइआइटी दिल्ली की ओर से जेईई एडवांस 27 सितंबर को हुआ था। जेईई एडवांस के सफल छात्रों को आइआइटी में एडमिशन मिलेगा।
कानपुर जोन से 21505 छात्र पंजीकृत हुए थे, जिसमें 97 फीसद ने परीक्षा दी। कानपुर शहर से 2974 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिसमें 2922 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। विशेषज्ञों की माने तो पिछले वर्ष की तुलना में कानपुर जोन की रैंक गिरने के कारण परीक्षा परिणाम इस वर्ष कम रहा है।

error: Content is protected !!