जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ से जुड़े शिक्षकों ने विद्यालय बंद होने के पश्चात ब्लाॅक संसाधन केंद्र उतरौला पर धरना दिया

रोहित गुप्ता
उतरौला बलरामपुर । ऑनलाइन उपस्थिति एवं अव्यवहारिक निर्णयों के खिलाफ जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ से जुड़े शिक्षकों ने शुक्रवार को विद्यालय बंद होने के पश्चात ब्लाॅक संसाधन केंद्र उतरौला पर धरना दिया। साथ ही मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन खंड शिक्षा अधिकारी को सौंपा।
जिला महामंत्री व ब्लॉक अध्यक्ष ब्रजेश कुमार चौधरी ने बताया कि वर्तमान में रोज नए प्रयोगों से शिक्षा व्यवस्था पटरी से उतर चुकी है। शिक्षक अपने निजी फोन, सिम, डाटा का लगातार प्रयोग कर समर्पित भाव से काम कर रहा है। इसके बाद भी विभागीय उच्चाधिकारियों का रवैया शिक्षकों के प्रति दुर्भावना पूर्ण है।
शिक्षकों की एक भी समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा अपितु बदले की भावना से काम कर लगातार अपमानित किया जा रहा है। शिक्षकों को रोबोट समझा जा रहा है। रविवार अवकाश के दिन भी बुलाकर अनावश्यक काम लिए जा रहे हैं, उसके प्रतिपूर्ति में कोई भी सहूलियत का ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

ये हैं शिक्षकों की मांग

पुरानी पेंशन बहाल की जाए, पदोन्नति, चयन वेतनमान, प्रोन्नत वेतनमान समय से ऑनलाइन दिया जाए, स्थानांतरण ऑन डिमांड दिया जाए, शिक्षक नियमावली के लागू निर्देशों का पालन किया जाए, सुदूर विद्यालयों की भौतिक परिस्थितियों, नेटवर्क, नदी, नाले, पहाड़, मौसम आदि को भी ध्यान में रखकर आदेश निर्गत किए जाएं।

error: Content is protected !!