जीत की पटरी पर लौटी धोनी की ‘चेन्नई एक्सप्रेस’, हैदराबाद को हराया

खेल डेस्क

नई दिल्ली. गलतियों से सबक लेते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल के 29वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 20 रनों से मात दे दी. लीग के इस सीजन में चेन्नई की यह तीसरी जीत है. चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी. पहली बार इस सीजन में सीएसके ने पहले बल्लेबाजी की और शेन वॉटसन और अंबाती रायडू की बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर 167 रन बनाकर हैदराबाद को 168 रनों का लक्ष्य दिया. इसके बाद गेंदबाजों ने बेहतर खेल दिखाया और हैदराबाद को 147 रन पर ही रोक दिया. कर्ण शर्मा और ड्वेन ब्रावो ने दो-दो विकेट लिए, जबकि सैम कुरेन, रवींद्र जडेजा और शार्दुज ठाकुर को एक- एक सफलता मिली. हैदराबाद की तरफ से केन विलियमसन ने सर्वाधिक 57 रन बनाए. हालांकि शुरुआत हैदराबाद की भी अच्छी नहीं रही और हैदराबाद को चौथे ओवर में ही दो झटके लग गए. ओवर की तीसरी गेंद पर सैम कुरेन ने अपनी ही गेंद पर हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर का कैच लपक लिया. वॉर्नर 9 रन ही बना पाए. इसके दो गेंद बाद ही मनीष पांडे रन आउट हो गए. 27 रन पर ही हैदराबाद के दो विकेट गिर गए थे.
पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स ने शेन वॉटसन की जगह सैम करन से पारी का आगाज करवाया, मगर टीम की शुरुआत बेहतर नहीं रही. तीसरे ओवर में संदीप शर्मा ने पहली ही गेंद पर फाफ डू प्लेसी को गोल्डन डक कर दिया. उस समय चेन्नई का स्कोर 10 रन ही था. हालांकि इसके बाद कुरेन ने खलील अहमद की गेंदों पर कुछ अच्छे शॉट लगाए, मगर 5वें ओवर की चौथी गेंद पर संदीप शर्मा ने उन्हें भी बोल्ड कर दिया था. 35 रन पर दो झटके लगने के बाद शेन वॉटसन और अंबाती रायडू ने पारी को संभालने की कोशिश की और अच्छी साझेदारी करके स्कोर 100 के पार पहुंचाया. 120 रन पर सीएसके को रायडू के रूप में तीसरा झटका लगा. रायडू 41 रन पर खलील अहमद के शिकार बने. इसके कुछ ही देर बाद शेन वॉटसन नटराजन का शिकार बन गए. नटराजन 42 रन बनाकर पवेलियन लौटे. 120 रन पर चार विकेट गिरने के बाद एमएस धोनी और रवींद्र जडेजा ने साझेदारी की. दोनों ने मिलकर कुछ अच्छे शॉट लगाए और स्कोर 150 रन के पार पहुंचाया. 152 रन पर धोनी के रूप में सीएसके को पांचवां झटका लगा. धोनी ने 13 गेंदों पर 2 चौके और एक छक्का लगाकर 21 रन रन बनाए. एक छोर पर जडेजा टिके हुए थे, मगर धोनी के बाद ब्रावो भी जल्द ही उनका साथ छोड़कर लौट गए. जडेजा 25 और दीपक चाहर 2 रन बनाकर नाबाद रहे.

error: Content is protected !!