Thursday, July 10, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजीआरपी ने रेलवे स्टेशन से शराब तस्कर को पकड़ा

जीआरपी ने रेलवे स्टेशन से शराब तस्कर को पकड़ा

– ट्रेन के माध्यम से बिहार ले जाकर बेचता था अंग्रेजी शराब, 11 बोतलें बरामद

मीरजापुर (हि.स.)। प्रभारी निरीक्षक जीआरपी मीरजापुर अनील कुमार त्रिपाठी थाना जीआरपी के निर्देशन में उप निरीक्षण रमेशचन्द्र की टीम ने मीरजापुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर दो/तीन के पश्चिमी छोर पर शनिवार की रात एक शराब तस्कर को अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया।

जीआरपी मीरजापुर ने रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर दो-तीन के पश्चिमी छोर पर जांच के दौरान एक संदिग्ध युवक सन्नी संगम पुत्र अनील संगम निवासी हनुमानगंज थाना इस्लामपुर जिला नालन्दा बिहार को पकडा। तलाशी में उसके बैग से 750 एमएल की 11 बोतलें अंग्रेजी शराब बरामद हुई। बरामदगी के आधार पर वैधानिक कार्रवाई करते हुए स्थानीय थाने पर आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया।

आरोपित ने पूछताछ में बताया कि बिहार में शराब बन्दी होने के कारण उत्तर प्रदेश से ट्रेनों के माध्यम से शराब की तस्करी कर बिहार ले जाकर ऊंचे दामों में बेचता है। गिरफ्तार करने वाली टीम में हे.का. बृजेन्द्र कुमार यादव, का. महताब, दिलीप कुमार मिश्र आदि थे।

गिरजा शंकर/मोहित

RELATED ARTICLES

Most Popular