जिला जज, जिलाधिकारी और एसएसपी ने किया जिला कारागार का निरीक्षण

मेरठ (हि.स.)। जिला न्यायाधीश रजत सिंह जैन, जिलाधिकारी दीपक मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण ने जिला कारागार तथा राजकीय सम्प्रेक्षण गृह किशोर का निरीक्षण किया गया। इस दौरान वहां की व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए गए।

जिला कारागार में गुरुवार को जिला न्यायाधीश एवं जिलाधिकारी द्वारा भोजनालय, स्वास्थ्य केन्द्र, स्टॉक रजिस्टर, मुलाकाती रजिस्टर, हेल्थ रजिस्टर, महिला बैरक आदि का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने जेल अधीक्षक को व्यवस्था सुधारने की हिदायत दी । कैदियों और बंदियों के हित में जेल में चलाई जा रही गतिविधियों की जानकारी ली गई। इसके बाद जिला जज, जिलाधिकारी और एसएसपी ने राजकीय सम्प्रेक्षण गृह का निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने सम्प्रेक्षण गृह में किशोरों से परिजनों की मुलाकात, कर्मचारियों की बायोमैट्रिक उपस्थिति, सीसीटीवी कैमरे आदि का निरीक्षण किया। इस अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गामिनी सिंगला, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार, जेल अधीक्षक जिला कारागार राकेश कुमार आदि उपस्थित रहे।

कुलदीप/मोहित/बृजनंदन

error: Content is protected !!