जिला अस्पताल के सर्जन कोरोना संक्रमित, ऑपरेशन थियेटर सील

प्रादेशिक डेस्क

गोरखपुर। महराजगंज जिला अस्पताल के एक सर्जन में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। रिपोर्ट मिलते ही अस्पताल प्रशासन ने अस्पताल का ओटी सील करा दिया। ओटी में तैनात स्टाफ नर्स और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का नमूना लेने के बाद उन्हें होम क्वारंटीन के लिए भेज दिया गया। कोरोना महामारी में जिला अस्पताल की सामान्य ओपीडी बंद चल रही हैं। लेकिन सर्जरी, पीडियाट्रिक, एएनएसी और इमरजेंसी की सेवा चालू रखा गया है। इसी बीच जिला अस्पताल के सर्जन की कोरोना जांच रिपोर्ट बुधवार की देर शाम स्वास्थ्य प्रशासन को उपलब्ध हो गई। डॉक्टर में कोरोना वायरस की पुष्टि होते ही अस्पताल प्रशासन ने गुरुवार की सुबह ओटी को सैनेटाइज करने के साथ ही उसे सील कर दिया। डॉक्टर के संपर्क में आए लोगों को चिह्नित कर जांच के लिए नमूना लिया गया।
जिला अस्पताल का मुख्य आपरेशन थिएटर सील होने के बाद अस्पताल प्रशासन ने इमरजेंसी कक्ष में अस्थाई ओटी संचालित किया है। मुख्य ओटी संचालित होने तक एक्सीडेंटल आदि के पीड़ितों की अस्थाई ओटी में सर्जरी होगी। अस्पताल प्रशासन ने सर्जन में कोरोना वायरस की पुष्टि होते ही बचाव कार्य तेज कर दिया है। पूरे अस्पताल और परिसर को सुबह और शाम सोडियम हाइपो क्लोराइट से विसंक्रमित करने के लिए तत्काल प्रभाव से रोस्टर जारी किया है। इसके लिए दो सफाई कर्मचारियों की जिम्मेदारी दी है। सीएमएस डॉक्टर एके राय का कहना है कि अस्पताल के डॉक्टर में कोरोना वायरस की पुष्टि होते ही ओटी सील कर दी गई। ओटी में तैनात कर्मचारियों का कोरोना जांच के लिए सैम्पल लेने के बाद रिपोर्ट आने तक उन्हें होम क्वारंटीन कर दिया गया है। एहतियात के तौर पर पूरे अस्पताल को विसंक्रमित कराया जा रहा है।

error: Content is protected !!