जानें, रिया ने एक साल में किससे, कितनी बार बात किया
राज्य डेस्क
मुंबई. बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या की जांच कर रही पुलिस को हर दिन कुछ नई जानकारी हाथ लग रही है. एक ओर जहां बिहार पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट में दिए हलफनामे में बताया है कि अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार के सदस्यों के सुशांत सिंह राजपूत के संपर्क में आने का एकमात्र मकसद सुशांत के पैसे हड़पना था. वहीं अब इस मामले में और खुलासा हुआ है. रिया चक्रवर्ती द्वारा पिछले एक साल के दौरान किए गए कॉल डिटेल की एनालिसिस में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं.
पिछले एक साल में रिया ने किन-किन लोगों से बात की इसकी जब जांच की गई तो पता चला कि पिछले एक साल के दौरान रिया चक्रवर्ती ने सुशांत सिंह राजपूत को महज 142 बार कॉल किया था, जबकि उनके स्टाफ़ को 502 बार कॉल किया गया था. इसके साथ ही उन्होंने अपने भाई से 800 बार फोन पर बात की जबकि अपनी मां को 890 दफा कॉल की. यही नहीं सुशांत के सेकेट्री से भी रिया बात करती रहती थी. सूत्रों के मुताबिक रिया ने पिछले एक साल में सुशांत की सेकेट्री से 148 बार बात की थी. पटना में रिया के साथ और जिन लोगों को आरोपी बनाया गया है, उन लोगों से रिया ने पिछले एक साल के दौरान लगातार फोन पर लंबी बात की है. रिया के इन कॉल डिटेल्स से यह साफ होता है कि सुशांत की जिंदगी में रिया का कितना दखल था.