जानिए कहां और कब देख सकेंगे भूमि पूजन का सीधा प्रसारण

संवाददाता

अयोध्या। रामनगरी में राम जन्मभूमि पर आज होने जा रहे भूमिपूजन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिस्सा लेने जा रहे हैं। एक तरफ जहां इसके लिए कई चुनिंदा मेहमानों को आमंत्रित किया गया है, वहीं देश के लोगों के लिए भी इसके सीधे प्रसारण की व्यवस्था की गई है। पूरा कार्यक्रम दूरदर्शन पर प्रसारित होगा और वहीं से अन्य समाचार चैनल दिखाएंगे। रामजन्मभूमि न्यास के अनुसार, पीएम मोदी पहले से ही तय 12ः15 बजे पवित्र अभिजित मुहूर्त में आधारशिला रखेंगे। इससे पहले से लाइव टेलीकास्ट शुरू हो जाएगा। दरअसल रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने हाल ही में कहा था कि आयोजन का सीधा प्रसारण अलग अलग चैनलों पर होगा।
इसके अलावा अयोध्या नगर में भी जगह-जगह बड़ी एलईडी लगाकर सीधा प्रसारण किया जाएगा। हालांकि ट्रस्ट की ओर से लोगों से निवेदन किया गया है कि लोग घर पर बैठ कर ही इस कार्यक्रम को देखें। इस अवसर पर अयोध्या में सड़कों और गलियों में रामचरित मानस की चौपाइयां गूंज रही हैं। विभिन्न आश्रमों और मंदिरों में संतों के साथ श्रद्धालु रामधुन का गायन कर भावविभोर हो रहे हैं। लग रहा है मानो दीवाली है या फिर होली पर्व जैसा उल्लास हर तरफ छाया हुआ है। सभी को बुधवार को प्रधानमंत्री के हाथों मंदिर निर्माण शुरू होने का इंतजार है। सरयू तट पर भी अलग ही नजारा है। सुबह से ही नदी में स्नान के लिए पहुंचे श्रद्धालु, संत और स्थानीय लोग मंदिर निर्माण शुरू होने की खुशी से लबरेज दिखे। घाटों पर पंडों के बीच सिर्फ मोदी के आने और मंदिर निर्माण के उल्लास से जुड़ी बातें होती रहीं। सरयू घाट पर तमाम पुजारी भी शुभ घड़ी के नजदीक आ जाने से प्रफुल्लित रहे। घाट पर स्नान के लिए आए संत रामभद्र दास ने कहा कि घाट पर पहुंचने के बाद महसूस हुआ कि राम मंदिर निर्माण शुरू होने की खुशी से सरयू नदी भी हिलोरे ले रही है।

error: Content is protected !!