जातिगत जनगणना से पहले धार्मिक जनगणना होनी जरूरी : सुब्रत पाठक

वाराणसी(हि.स.)। कन्नौज के भाजपा सांसद सुब्रत पाठक ने बिजलीकर्मियों की हड़ताल से उपजे संकट पर कहा कि सरकार कठोर कदम उठा रही है। जो लोग आमजन के लिए समस्या खड़ी करेंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

शनिवार को शहर में आये सांसद सर्किट हाउस में मीडिया कर्मियों से मुखातिब थे। जातिगत जनगणना से जुड़े सवाल पर सांसद ने कहा कि पहले धार्मिक जनगणना होनी जरूरी है। इसके बाद जातिगत जनगणना हो। कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी से जुड़े सवाल पर सांसद ने कहा कि सदन पक्ष व विपक्ष दोनों से चलती है। लोकतंत्र में सत्ता पक्ष अकेले ही सदन नही चला सकता । लेकिन यह भी नही हो सकता कि विपक्ष का नेता विदेशों में जाकर देश की छवि खराब करे।

वार्ता के दौरान सांसद पाठक ने प्रदेश सरकार की सराहना कर कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में तेजी से विकास हो रहा है। यह प्रदेश देश का नम्बर एक प्रदेश बनेगा।

श्रीधर

error: Content is protected !!