लखनऊ | उत्तर प्रदेश के पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर लगातार सुर्खियों में हैं। सुप्रीम कोर्ट के बाहर महिला के आत्मदाह के प्रयास मामले में मंगलवार को वह जांच समिति के सामने पेश होने के लिए पहुंचे। पुलिस भर्ती बोर्ड के दफ्तर पहुंचे अमिताभ ठाकुर ने आरोप लगाया कि उन्हें और उनके परिवार को परेशान किया जा रहा है। जबसे उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ने की घोषणा की है, तबसे उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है। अमिताभ ठाकुर ने मानवाधिकार आयोग से इसकी शिकायत करते हुए उचित मुआवजा देने की भी मांग की है। कहा कि उन्हें और उनके परिवार को मानसिक तौर पर सताया जा रहा है। वह और उनकी अधिवक्ता पत्नी डॉ.नूतन ठाकुर किसी भी तरह से सीएम के गृह जनपद गोरखपुर न पहुंच जाएं, इसी कोशिश के तहत उन्हें पिछले तीन दिन से हाउस अरेस्ट की स्थिति में रखा गया है। अमिताभ ठाकुर ने इस प्रकरण की शिकायत राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग से की है। उन्होंने कहा कि उन्हें और उनकी पत्नी डॉ.नूतन ठाकुर को एक कथित सूचना के आधार पर लखनऊ पुलिस ने 21 अगस्त को गोरखपुर और अयोध्या की राजनैतिक यात्रा पर जाने से रोक दिया। उस दिन सुबह सात बजे उनके घर आईं एसीपी गोमतीनगर ने उन्हें और उनकी पत्नी को गोरखपुर में खतरा होने के नाम पर रोक लिया। इसके साथ उनके घर के सामने भारी पुलिस बल लगा दिया गया। उन्हें नजरबंदी जैसे हालात में रहने को मजबूर कर दिया गया। यहां तक कि उन्हें सुबह टहलने के लिए भी नहीं जाने दिया जा रहा है।
पूर्व आईपीएस ने कहा कि अगर उनकी जान को वाकई खतरा था तो प्रशासन को सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करनी चाहिए न कि उन्हें रोक देना चाहिए। उन्होंने कहा कि उनके आवास से 23 अगस्त की दोपहर अचानक पूरा पुलिस बल हट गया। इसके बाद से उन्हें कोई सुरक्षा नहीं दी गई है। उन्होंने कहा कि इससे सरकार का असली मकसद साफ हो गया है। उन्होंने मानवाधिकार आयोग से इस मामले में जांच कर कार्यवाही के साथ ही समुचित मुआवजा की भी मांग की है। इसके अलावा भविष्य में ऐसा करने से रोकने के लिए सरकार को निर्देश देने और उन्हें उचित शासकीय सुरक्षा मुहैया कराने की भी बात कही है। इस आर्टिकल को शेयर करें
📢 पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए: www.hindustandailynews.com
📱 हमारे WhatsApp चैनल को फॉलो करें
✍️ कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे।
📞 संपर्क: जानकी शरण द्विवेदी (प्रधान संपादक)
📱 मोबाइल: 9452137310
📧 ईमेल: hindustandailynews1@gmail.com
📣 महत्वपूर्ण सूचना
गोंडा और आसपास के क्षेत्रों के युवाओं के लिए विशेष अभियान
आपका गाँव, आपकी खबर — अब आपकी कलम से!
मित्रों, आपके आसपास की कई घटनाएं खबर रह जाती हैं। उन्हें मीडिया में स्थान नहीं मिल पाता है। तो अब सरकारी योजनाओं की सच्चाई, गाँवों की समस्याएं, युवाओं की सफलता या स्थानीय मुद्दे, सभी को मिलेगा एक सशक्त मंच!
हिंदुस्तान डेली न्यूज ला रहा है ‘आपका गाँव, आपकी खबर’ मुहिम।
हम तलाश कर रहे हैं ऐसे जागरूक युवाओं को जो अभी बेरोजगार हैं अथवा पढ़ रहे हैं। वे अपने क्षेत्र अथवा स्कूल, कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम, क्षेत्र की सच्चाई, विशेषताएँ और जनहितकारी मुद्दे हमारे साथ साझा करें।
कैसे भेजें: WhatsApp पर हिंदी में टाइप किया हुआ टेक्स्ट, फोटो, ऑडियो या वीडियो, किसी भी रूप में भेज सकते हैं।
कैसे जुड़ें: अपना नाम, उम्र, पता, योग्यता और पहली खबर (Text या Voice में) भेजें। साथ में एक फोटो और WhatsApp नंबर भेजें। चयन होने पर ID कार्ड जारी किया जाएगा और आप टीम के WhatsApp ग्रुप में जोड़ दिए जाएंगे।