संवाददाता
सिद्धार्थनगर। जिले के त्रिलोकपुर थाना अंतर्गत ग्राम मझौवा में बीती रात जहरीले जंतु ने दो मासूम बच्चों को काट लिया। परिणाम स्वरूप रविवार भोर में दोनों की मौत हो गई है। मृतक बच्चे सगे भाई-बहन थे। गांव निवासी बिंदु लाल सोनी की पांच वर्षीय लड़की रोशनी और करीब ढाई वर्षीय आर्यन रात में सो रहे थे। किसी समय जहरीले जंतु ने दोनों काट लिया। बेटी की तबीयत खराब हुई तो उसने पेट दर्द की शिकायत बताई। निजी अस्पताल ले गए। परन्तु तब तक उसका बदन नीला पड़ने लगा, दोनो को गांव में झाड़ फूंक के लिए ले जाया गया लेकिन तब तक उसकी मृत्यु हो गई। इधर, लड़के की हालत खराब हुई, तो उसे सीएचसी इटवा में चिकित्सीय उपचार हेतु ले गए। मगर रास्ते में ही उसने भी दम तोड़ दिया।
दोनों मासूमों की मौत पर पूरे परिवार में गमों का पहाड़ टूट पड़ा, हर तरफ कोहराम मच गया। परिवार जनों का रो-रोकर बुरा हाल था। जो कोई भी मृतक बच्चों के घर गया, उसकी आंखें छलक पड़ीं। प्रभारी निरीक्षक रणधीर कुमार मिश्रा ने कहा कि दोनों बच्चों की मौत सर्पदंश से बताई जा रही है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है, रिपोर्ट के बाद ही कुछ स्पष्ट कहा जा सकता है।
📢 पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए: www.hindustandailynews.com
📱 हमारे WhatsApp चैनल को फॉलो करें
✍️ कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे।
📞 संपर्क: जानकी शरण द्विवेदी (प्रधान संपादक)
📱 मोबाइल: 9452137310
📧 ईमेल: hindustandailynews1@gmail.com
📣 महत्वपूर्ण सूचना
गोंडा और आसपास के क्षेत्रों के युवाओं के लिए विशेष अभियान
आपका गाँव, आपकी खबर — अब आपकी कलम से!
मित्रों, आपके आसपास की कई घटनाएं खबर रह जाती हैं। उन्हें मीडिया में स्थान नहीं मिल पाता है। तो अब सरकारी योजनाओं की सच्चाई, गाँवों की समस्याएं, युवाओं की सफलता या स्थानीय मुद्दे, सभी को मिलेगा एक सशक्त मंच!
हिंदुस्तान डेली न्यूज ला रहा है ‘आपका गाँव, आपकी खबर’ मुहिम।
हम तलाश कर रहे हैं ऐसे जागरूक युवाओं को जो अभी बेरोजगार हैं अथवा पढ़ रहे हैं। वे अपने क्षेत्र अथवा स्कूल, कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम, क्षेत्र की सच्चाई, विशेषताएँ और जनहितकारी मुद्दे हमारे साथ साझा करें।
कैसे भेजें: WhatsApp पर हिंदी में टाइप किया हुआ टेक्स्ट, फोटो, ऑडियो या वीडियो, किसी भी रूप में भेज सकते हैं।
कैसे जुड़ें: अपना नाम, उम्र, पता, योग्यता और पहली खबर (Text या Voice में) भेजें। साथ में एक फोटो और WhatsApp नंबर भेजें। चयन होने पर ID कार्ड जारी किया जाएगा और आप टीम के WhatsApp ग्रुप में जोड़ दिए जाएंगे।