जल जीवन मिशन में हजारों करोड़ के घोटाले का आरोप लगा आप ने की सीबीआई जांच की मांग

चित्रकूट (हि.स.)। आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष संतोषीलाल शुक्ला की अगुवाई में आप कार्यकर्ताओं ने मटकी-मटके लेकर भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी तहसील मुख्यालय पहुंचकर एसडीएम सदर को राज्यपाल सम्बोधित सौंपे ज्ञापन में कहा कि प्रदेश में जल जीवन मिशन में हुए हजारों करोड रुपये के घोटाले की जांच की जाये।

आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष संतोषीलाल शुक्ला की अगुवाई में बुधवार को आप कार्यकर्ताओं ने कचहरी परिसर से मटकी-मटके लेकर भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जुलूस निकालकर प्रदर्शन करते हुए मुख्य सड़कों से होते हुए तहसील मुख्यालय पहुंचे। यहां एसडीएम सदर पूजा यादव को राज्यपाल सम्बोधित सौंपे ज्ञापन में कहा कि आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह ने उत्तर प्रदेश में जल जीवन मिशन के क्रियान्वयन में हजारों करोड रुपये के घोटाले का भंडाफोड किया है। केन्द्र सरकार के शुरु किये गये जल जीवन मिशन के तहत 2020-21 में राज्यों को एक लाख 20 हजार करोड़ रुपये दिये गये थे।

प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री डॉ महेन्द्र सिंह व अन्य अधिकारियों ने हजारों करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार किया है। हर घर में पानी पहुंचाने को पाइप सप्लाई का कार्य रश्मि मटेलिक्स कम्पनी को दिया है। इस कम्पनी का निकृष्ट पाइप बनाने का इतिहास रहा है। केन्द्रीय आर्थिक सूचना ब्यूरो ने जांच में पाया था कि यह कम्पनी फर्जी निवेश तथा फर्जी सेल कम्पनियां बनाने में भी लिप्त है। मप्र, पंजाब व पश्चिम बंगाल समेत देश के आठ राज्यों तथा सेना ने इस कम्पनी को भ्रष्टाचार के चलते ब्लैक लिस्ट किया है। इन सब तथ्यों के बाद भी राज्य जल शक्ति मंत्री ने नियमों को ताक पर रखकर रश्मि मटेलिक्स कम्पनी को पाइप सप्लाई का कार्य दिया है।

आप कार्यकर्ताओं ने कहा कि इस गम्भीर मामले की जांच सीबीआई से करवाकर दोषियों के खिलाफ कडी कार्यवाही की जाये। इस मौके पर कमलेश पटेल, सुशील पटेल, श्यामबाबू त्रिपाठी, सुमन विश्वकर्मा, संतोष भारद्वाज, अनिल शुक्ला, आरबी सिंह, अविनाश त्रिपाठी, अंकित सिंह, संतोष गुप्ता, सुरेश सिंह, महेश, फूल हसन, दिलीप सिंह, दिनेश सिंह, नर्मदा यादव, कुबेरपाल, लवलेश केशरवानी, शनि सिंह पटेल समेत तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहें।

error: Content is protected !!