जमीन पर कब्जे को लेकर महिलाओं में हुई मारपीट

 औरैया (हि. स.)। जनपद के चौकी क्षेत्र के एक गांव के ग्राम समाज की आबादी की जमीन पर कब्जा करने की नीयत को लेकर गांव के ही कुछ लोगों ने वहां रह रहीं महिलाओं पर हमला बोलते हुए उन्हें मारपीट कर घायल कर दिया और सामान फेंक कर भाग निकले।सूचना पर पहुंची पुलिस मौके से एक व्यक्ति को पकड़कर थाने ले गयी।घायल महिलाओं ने थाने में पुलिस को तहरीर दी जिस पर पुलिस ने घायलों को डॉक्टरी के लिए न भेजकर पाता चौकी जाने की कहकर टहला दिया है।
 क्षेत्र के गांव तर्रई में आबादी की लगभग चार एकड़ सरकारी जमीन बताई जा रही है।जिस पर कई गरीब दलित झोपड़ी व कच्चे मकान बनाकर रह रहे है।गांव के कुछ लोग वहां अवैध कब्जा करने की साजिश रचते रहते हैं और दबंगई के बल पर खेरे की मिट्टी को भी लाखों रुपये में बेच चुके हैं कब्जे की नीयत को लेकर यह दबंग बीते माह की तीस तारीख को भी महिलाओं से मारपीट कर चुके जिसकी शिकायत भी एसपी व एसडीएम सहित थाना पुलिस से की गई थी कोई कार्यवाही न होने से शनिवार की सुबह गांव के ही चार लोगों ने वहां पहुंचकर गरीब महिलाओं व एक किशोर को जातिसूचक गाली गलौज करके मारते पीटते हुए उनके कपड़े फाड़ डाले और झोपड़ी व घर मे रखे सामान को फेंक दिया व जगह खाली न करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले।
घटना की जानकारी पर ग्रामीणों की भारी भीड़ इकट्ठी हो गयी सूचना पर पुलिस भी जा पहुंची और एक आरोपी को थाने ले आयी पीड़ित महिलाओं ने थाने पहुंचकर पुलिस को चार लोगों के खिलाफ तहरीर दी।पुलिस ने उन्हें डॉक्टरी के लिए न भेजकर पाता चौकी जाने की कहकर टहला दिया।तर्रई निवासी पीड़ित घायल महिला विद्यावती पत्नी सोबरन सिंह,साधना पत्नी सुखवीर व विद्यावती पत्नी मिहीलाल ने बताया कि उनके परिवार कई वर्षों से वहां रह रहे हैं गांव के ही एक व्यक्ति ने जमीन को बेच दिया है।वहीं ग्राम प्रधान राधा देवी का कहना था कि गांव की जमीन आबादी के नाम पर कागजों में दर्ज है कई गरीब वहां वर्षों से रह रहे हैं पर किसी भी नाम से कोई पट्टा आवंटन नही हुआ है।
 

error: Content is protected !!