जमीनी विवाद में चाचाओं ने नाबालिक भतीजी को उतारा मौत के घाट


कानपुर देहात (हि.स.)। जनपद के रूरा थाना क्षेत्र में दो चाचाओं ने मिलकर भतीजी का पारिवारिक विवाद में हत्या कर शव खेतों को छिपा दिया था। सात दिन बाद उसका कंकाल मिलने से हड़कम्प मच गया। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में ले लिया है। 
रूरा थाना क्षेत्र के गहोलिया गांव में रहने वाले ओम प्रकाश का परिवार में अपने भाईयों से जमीनी विवाद चल रहा था। 26 सितम्बर को ओमप्रकाश की 15 वर्षीय पुत्री लक्ष्मी घर से गायब हो गई। जिसकी 27 सितम्बर को गुमशुदगी की रिपोर्ट रूरा थाने में दर्ज कर ली गई। पिता ओम प्रकाश ने गुमशुदा बेटी के चाचाओं पर जमीनी विवाद के चलते बेटी को गायब करने का आरोप भी लगाया था। शनिवार को खेतों में एक कंकालनुमा शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और जांच शुरू कर दी। जांच में जानकारी हुई कि यह शव गुमशुदा हुई नाबालिक लक्ष्मी का है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। सूचना मिलते ही जनपद के पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंच गए और दो अभियुक्त चाचाओं को गिरफ्तार कर लिया गया। 
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि एक नाबालिक लड़की की हत्या कर शव खेतों में छिपा दिया गया था जिसका आज शव मिला है। पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर और भी बहुत कुछ सामने आ जायेगा जिसके आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।

error: Content is protected !!