जमानत पर छूटते ही शराब माफिया ने किया युवती से रेप, नहीं हुई कार्रवाई

मेरठ (हि. स.)। जेल से जमानत पर रिहा होते ही एक शराब माफिया ने युवती के साथ दुष्कर्म किया। जिसके बाद पिछले 18 दिन से आरोपित की गिरफ्तारी की मांग करती युवती अधिकारियों के दरवाजों की चौखटों पर चक्कर काट रही है। 
एसएसपी कार्यालय पहुंची खरखौदा क्षेत्र निवासी पीड़िता ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि बीती 23 सितंबर को क्षेत्र के रहने वाले शराब माफिया शहजाद उर्फ पाशा और उसके एक साथी ने युवती के साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता का आरोप है कि इस मामले में आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज होने के बाद भी पुलिस किसी आरोपित को गिरफ्तार नहीं कर रही है। पिछले 18 दिन से वह एसएसपी कार्यालय से लेकर थाने तक के चक्कर काट-काट कर चुकी है। मगर हर बार उसे सिर्फ आश्वासन देकर टरका दिया जाता है। पीड़िता ने योगी सरकार में महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल खड़ा करते हुए आरोप लगाया कि शायद पुलिस उसके साथ भी हाथरस कांड जैसी घटना का इंतजार कर रही है। उधर, इस मामले में सीओ किठौर देवेश कुशवाहा ने बताया कि आरोपित की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।

error: Content is protected !!