.. जब 23 साल बाद बहन ने भाई की कलाई में बांधी राखी
– वृद्धा आश्रम में रक्षाबंधन पर्व मनाया गया
हरदोई(हि.स.)। रक्षाबंधन का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में अल्लीपुर के वृद्धा आश्रम में यह त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
वृद्धाश्रम में रहने वाली प्रीति, कटोरी, पनकोरा, बिलासो, सरोजनी आदि सभी दादी ने जसवंत, उजागर, लक्ष्मण, निर्मल आदि बाबा लोगों के हाथ में राखी बांधी। सूबेदार बाबा ने बताया कि आज वृद्धा आश्रम में आकर पहले तो मेरे आंखों का ऑपरेशन कराकर दुनिया देखने का अमूल्य तोहफा हमको दिया था। रक्षाबंधन पर्व पर अपने हाथ में 23 वर्ष पूर्व देवी आपदा में गुजर गई बहन के बाद आज हाथ पर राखी से भूषित होने से अपने आप को धन्य मानता हूं। साथ ही आश्रम संचालक डॉ. सुशील चंद्र त्रिवेदी को हृदय से आशीर्वाद देता हूं।
वृद्धाश्रम प्रबंधक पारुल गुप्ता ने सभी का तिलक लगाकर रोली अक्षत से पूजन उपरांत तक राखी बांधी। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि वृद्धाश्रम में यह पर्व सामाजिक समानता व समरसता सर्वश्रेष्ठ उदाहरण है। क्योंकि रक्षाबंधन में सभी आश्रम संवासी सभी प्रकार के भेदभाव से ऊपर उठकर एक दूसरे के हाथों में रक्षा सूत्र बांधकर जीवन पर्यंत रक्षा करने का वचन दिया।