जब इंटरव्यू लेने आई लड़की से रजनी कांत ने कहा, मुझे आपसे शादी करनी है
मनोरंजन डेस्क
मुम्बई। दक्षिण भारतीय फिल्मों से लेकर बॉलिवुड तक में सुपरस्टार का दर्जा रखने वाले रजनीकांत की पर्सनल लाइफ के बारे में कम ही चर्चा होती है। खासतौर पर उनकी वाइफ लता को लेकर कम ही बात होती है। बेहद लो प्रोफाइल रहने वालीं लता और रजनीकांत की लव स्टोरी भी ’थलैवा’ की फिल्मों की तरह ही रोचक है। 2012 में एक इंटरव्यू में लता ने एक इंटरव्यू में बताया था कि रजनीकांत ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज नहीं किया था बल्कि बताया था कि वह मुझसे विवाह करने वाले हैं और चले गए थे।’ यह वाकया 1980 का है, जब रजनीकांत की ’थिल्लू मल्लू’ फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। यह उनकी पहली फुल लेंथ कॉमेडी मूवी थी। फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्हें बताया गया कि उन्हें कॉलेज मैगजीन के लिए एक इंटरव्यू देना है। उनका यह इंटरव्यू लेने के लिए आई थीं लता रंगाचारी, जो उस वक्त 20 वर्ष के करीब थीं। एथिराज कॉलेज से इंग्लिश लिटरेचर की पढ़ाई कर रहीं लता को इंटरव्यू देते समय दोनों के बीच एक कनेक्शन निकल आया था। रजनीकांत बेंगलुरु में बस कंडक्टर हुआ करते थे और लता के माता-पिता भी उसी शहर में रहते थे। इंटरव्यू के दौरान ही रजनीकांत लता को दिल दे बैठे थे।
यह भी पढ़ें : किसान आंदोलन के समर्थन में नायब तहसीलदार ने दिया इस्तीफा
इंटरव्यू खत्म हुआ तो अगली बात जो रजनीकांत ने कही, वह यह थी कि वह उनके शादी करना चाहते हैं। थलैवा के अचानक मिले इस प्रस्ताव से लता हैरान रह गई थीं। इस पर उन्होंने पहले उनके माता-पिता से बात करने को कहा था। रजनीकांत ने भले ही लता को पहली मुलाकात में ही शादी के लिए प्रपोज कर दिया था, लेकिन उनके माता-पिता से बात करने में वह हिचक रहे थे। अंत में एक कनेक्शन निकल आया। कॉमेडियन वाईजी महेंद्रन लता की बहन के पति थे। उनसे और इंडस्ट्री के सीनियर लोगों से सलाह के बाद रजनीकांत ने लता के माता-पिता से उनकी बेटी का हाथ मांगा। लता के परिजनों की मंजूरी के बाद दोनों ने 26 फरवरी, 1981 को शादी कर ली थी। दो बेटियों के पिता हैं रजनीकांतः रजनीकांत और लता के वैवाहिक जीवन के करीब 40 साल पूरे हो चुके हैं। 70 वर्षीय रजनीकांत और लता की दो बेटियां हैं- ऐश्वर्या और सौंदर्या। भले ही लता सुपरस्टार रजनीकांत की वाइफ हैं, लेकिन वह लोप्रोफाइल रहती हैं। चर्चा से परे रहने वालीं लता एक स्कूल का संचालन करती हैं।
यह भी पढ़ें : मात्र 10 सेकेंड में मिट्टी में मिल गई 144 मंजिला यह इमारत
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
मोबाइल – 9452137310