जनरेटर हीट होने से रशियन बिल्डिंग के बेसमेंट में लगी भयंकर आग
मथुरा (हि.स.)। कोतवाली वृंदावन की रमणरेती पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत बीतीरात शार्ट सर्किट से रशियन बिल्डिंग में भयंकर आग लग गई। सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड एवं इलाका पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। शनिवार सुबह सीएफओ ने बताया कि फायर सेफ्टी को लेकर रशियन बिल्डिंग को पहले भी नोटिस दिया जा चुका है, इस बिल्डिंग के अंदर इक्विपमेंट प्रॉपर काम नहीं करते हैं, इस बिल्डिंग के ऊपर के फ्लोर अनाधिकृत रूप से बनाए गए है। इसी के संबंध में नोटिस भी जारी किया जा चुका है और कार्रवाई के लिए डीएम को संस्तुति भेजी गई है। आगे इस संबंध में कार्रवाई भी की जाएगी।
गौरतलब हो कि, रमणरेती पुलिस चौकी क्षेत्र में परिक्रमा मार्ग के पास रशियन बिल्डिंग है, जिसमें अधिकतर विदेशी भक्त रहते हैं। शुक्रवार रात को अचानक से जनरेटर रूम में शॉर्ट-सर्किट होने के कारण आग लग गई।
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए सीएफओ प्रमोद शर्मा ने बताया कि जनरेटर में हिट होने के कारण बेसमेंट में आग लग गई। आग पूरी बिल्डिंग के अंदर फैल गई। इसके कारण आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई. बिल्डिंग में रहने वाले विदेशी भक्त घबराकर बिल्डिंग से बाहर निकल आए। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने स्थानीय पुलिस की सहायता से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।