Saturday, July 12, 2025
Homeदेवीपाटन मंडलबलरामपुरजंग खा चुका जर्जर बिजली का पोल,हादसे का कारण बन सकता

जंग खा चुका जर्जर बिजली का पोल,हादसे का कारण बन सकता

रोहित कुमार गुप्ता

उतरौला बलरामपुर। मोहल्ला रफी नगर के वार्ड 22 में पुरानी शराब ठेकी के पास जंग खा चुका जर्जर बिजली का पोल काफी समय से झुका हुआ है। सभासद दुर्गा प्रसाद व मोहल्ले वासियों के अथक प्रयास के बाद उस पोल के निकट सीमेंट का नया पोल तो बिजली विभाग द्वारा लगा दिया गया। महीनों बीत जाने के बाद भी पुराने झुके व टूटे पोल का तार नए पोल पर शिफ्ट नहीं किया गया है। पुराना पोल टूटकर कभी भी गिर सकता है जो एक बड़े हादसे का कारण बन सकता है। सभासद दुर्गा प्रसाद, वार्डवासी कफील अब्बास, मोहम्मद जमाल, वसी, मसीह, समी आदि ने बताया कि बिजली विभाग द्वारा नया खंभा लगाने के बाद आज तक कोई सुध नहीं ली है। जबकि पुराना जर्जर खंभा कभी भी टूट कर गिर सकता है। इससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है, लेकिन विद्युत विभाग को इससे कोई सरोकार नहीं है। यह बिजली का पोल काफी समय से झुका हुआ है। लोग इस बारे में विद्युत विभाग को अवगत करा चुके हैं। इसके बाद भी समस्या का समाधान नहीं किया गया है। विद्युत विभाग को किसी बडे़ हादसे का इंतजार है। वार्ड वासियों ने शीघ्र पुराने जर्जर पोल से नए खंभे पर बिजली तार को शिफ्ट करने का मांग जिलाधिकारी से किया है। एसडीओ योगेंद्र यादव ने बताया कि जल्द ही पुराने पोल का तार नए खंभे पर शिफ्ट करा दिया जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular