Thursday, July 10, 2025
Homeउत्तर प्रदेशछोटे भाईयों ने की बड़े भाई गला रेतकर हत्या

छोटे भाईयों ने की बड़े भाई गला रेतकर हत्या

लखनऊ। चिनहट थाना क्षेत्र में सोमवार की रात को छोटे भाईयों ने बड़े भाई की गला रेतकर हत्या कर दी है। पुलिस ने मंगलवार को शव पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच में जुट गयी है। 

एडीसीपी ईस्ट अमित कुमार ने बताया कि मटियारी गांव में रहने वाले 35 वर्षीय आशीष यादव की उसके ही दो छोटे भाई आलोक और अंकुर ने गला रेतकर हत्या की है। वारदात के बाद दोनों मौके से फरार हो गये। मंगलवार की सुबह इस मामले को लेकर पुलिस ने परिवार से पूछताछ की है। बताया जा रहा है कि आलोक और अंकुर का पूर्व में भी किसी बात को लेकर आशीष से विवाद हुआ था। पुलिस ने चाकू भी बरामद किया है। 

उन्होंने बताया कि हत्यारोपितों की तलाश में टीम जुटी हुई है, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। प्रथम दृष्टया परिवारिक कलह मौत की वजह लग रही है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular