छेड़छाड़ की शिकार महिला को आरोपी के घर वालों ने जिंदा जलाया

महोबा : छेड़छाड़ की शिकार एक महिला को आरोपी के परिवार वालों ने मिट्टी का तेल डालकर जिंदा जला दिया। आग से बुरी तरह झुलसी महिला को आनन-फानन पुलिस ने अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की मां को हिरासत में ले लिया है। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है। गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया है।

ठठेवरा गांव निवासी जालिम सिंह की पत्नी विनीता ने बीते दिन गांव के ही रहने वाले कल्लू के खिलाफ कुलपहाड़ कोतवाली में छेड़छाड़ की शिकायत की थी। मुकदमा दर्ज होने पर आरोपी कल्लू गांव से फरार हो गया। अपने बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने की खबर से माता-पिता में आक्रोश फैल गया और बदला लेने की ठान ली। रविवार की सुबह विनीता खेत पर जा रही थी इसी दौरान छेड़छाड़ के आरोपी के माता-पिता ने उसके ऊपर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी। आग लगते ही महिला बचाव के लिए चिल्लाने लगी। 

महिला को जिंदा जलाने की सूचना पर एसपी, एएसपी पुलिस फोर्स के साथ मेडिकल कॉलेज पहुंचकर पीड़िता का बयान दर्ज किया। उन्होंने फरार आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं।

error: Content is protected !!