छात्रा हत्याकांड : एडीजी व आईजी ने परिजनों से की मुलाकात, घटनास्थल का किया निरीक्षण
फिरोजाबाद(हि.स.)। थाना रसूलपुर क्षेत्र प्रेमनगर में शुक्रवार की रात्रि हुई छात्रा की गोली मारकर हत्या के मामले में शनिवार को एडीजी और आईजी ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के साथ ही परिजनों व थाने पहुंचकर पुलिस अधिकारियों से बात की है।
थाना रसूलपुर क्षेत्र प्रेमनगर डाक बंगला गली नंबर दो में शुक्रवार की देर रात्रि छात्रा ईशु चक (16) की गोली मार हत्या कर दी गई थी। इस घटना को लेकर शनिवार को एडीजी अजय आनंद और आईजी ए सतीश गणेश फिरोजाबाद पहुंचे। दोनों ही अधिकारियों ने मृतक छात्रा के परिजनों से मुलाकात करने के साथ ही घटना स्थल का मौका मुआयना किया। इसके साथ ही वह थाना रासुलपुर भी पहुंचे जहां एसएसपी सचिन्द्र पटेल सहित अन्य पुलिस अधिकारियों से बात की है।
एडीजी अजय आनंद ने बताया कि कल रात एक बजकर 25 मिनट पर थाना रसूलपुर पर सूचना मिली कि इस थाना क्षेत्र के प्रेमनगर मौहल्ले में एक छात्रा की गोली मार हत्या कर दी गई है। मौके पर एसएसपी सहित सभी पुलिस अधिकारीगण पहुँचे थे। मृतक छात्रा के पिता ने कुछ पुरानी घटनाओं का जिक्र करते हुए तीन आरोपियों के नाम तहरीर में बताए थे इसके अलावा तीन अन्य लोगों पर शंका जताई थी। मुख्य आरोपी से पूछताछ चल रही है व शंका वाले आरोपियो में भी एक हमारी हिरासत में है। घटना के सभी पहलुओं पर बारीकी से जांच की जा रही है।