Friday, November 14, 2025
Homeउत्तर प्रदेशछात्रवृत्ति घोटाले में जीविका इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी के चेयरमैन गिरफ्तार

छात्रवृत्ति घोटाले में जीविका इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी के चेयरमैन गिरफ्तार

लखनऊ (हि.स.)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छात्रवृत्ति घोटाला मामले में जीविका इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मेसी के चैयरमैन राम गोपाल को शनिवार को गिरफ्तार किया। पूछताछ के लिए कोर्ट ने राम गोपाल को सात दिन की ईडी की हिरासत में भेजने का आदेश दिया।

ईडी ने एक्स पर बताया कि जीविका इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी के चेयरमैन राम गोपाल को गिरफ्तार कर लिया गया है। वह डॉ. भीमराव आम्बेडकर एजुकेशनल सोसाइटी के मैनेजर भी हैं। ईडी ने राम गोपाल को पीएमएलए के स्पेशल कोर्ट में पेश किया, जहां से उनको सात दिन की हिरासत में भेज दिया गया।

ईडी ने छात्रवृत्ति घोटाले में प्रिवेंशन ऑफ मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत केस दर्ज किया था। जांच में पता चला था कि फिनो पेमेंट बैंक के एजेंटों की मदद से करीब तीन हजार खाते खुलवाए गए थे। कुछ खातों में एक ही आईडी का उपयोग किया गया था।

दीपक/पवन

RELATED ARTICLES

Most Popular