चौबीस घंटे के भीतर पुलिस मुठभेड़ में छह इनामी समेत नौ बदमाश गिरफ्तार
लखनऊ (हि.स.)। प्रदेश में अपराध पर अंकुश लगाने और अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस अभियान चला रही है। चौबीस घंटे के भीतर पुलिस ने छह इनामी सहित नौ बदमाशों को धर दबोचा है। पुलिस ने इनके पास से अवैध तमंचा, कारतूस व अवैध शराब बरामद किया है।
उन्नाव जनपद के कोतवाली पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने शनिवार को मुखबिर की सूचना पर बैसवारा द्वार बाईपास रायबरेली रोड़ गदनखेड़ा से पुरस्कार घोषित अपराधी मोहित को गिरफ्तार किया है। शातिर अपराधी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था।
इसी तरह आजमगढ़ जनपद की जीयनपुर थाना पुलिस ने शुक्रवार की देर रात को रजादेपुर बस्ती मोड़ पर स्थित पुलिया पर बदमाशों की घेराबन्दी की गयी तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में सलीम, अब्बू तलहा समेत पांच अभियुक्त विवेक,अभिषेक और अफजाल को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से दो मोटरसाइकिल, एक अवैध पिस्टल 32 बोर,दो जीवित कारतूस 32 बोर,तीन अवैध तमंचे, तीन जीवित, 01 खोखा कारतूस बरामद किया है।
गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है,जिसमें अभियुक्त विवेक के विरूद्ध जनपद आजमगढ़ के विभिन्न थानों में लूट,डकैती, हत्या का प्रयास और गैंगस्टर एक्ट आदि के 15 अभियोग, अभियुक्त अब्बू तलहा, सलीम, अभिषेक, व अफजाल के विरूद्ध कई अभियोग पंजीकृत है। गिरफ्तार अभियुक्त सलीम अब्बू तलहा थाना जीयनपुर में मुकदमा दर्ज है, जिनकी गिरफ्तारी पर 25-25 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित था।
अलीगढ़ जनपद के जवां थाना पुलिस ने शुक्रवार की देर रात कोनंगला रायसिंह के जंगल में दाऊपुर पुल के पास बदमाशों की घेराबंदी की गयी तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी कार्रवाई में 25 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित अपराधी फिरोज घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार किया गया। मौके से उसका अन्य साथी फरार हो गया, जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से तीन अवैध तमंचा विभिन्न बोर मय सात जीवित, छह खोखा कारतूस आदि बरामद हुई।
जनपद के मुरादाबाद की ठाकुद्वारा थाना पुलिस ने शुक्रवार की देर रात को जसरपुर तिराहे के पास से 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश नदीम को धर दबोचा है। गिरफ्तार अभियुक्त थाना ठाकुर से वांछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी हेतु जनपद स्तर से 25 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित था। तलाशी में उसके पास से पुलिस को एक अवैध तमंचा, दो जीवित कारतूस बरामद हुआ है।
इसी तरह जनपद पीलीभीत के माधौटाण्डा थाना पुलिस ने शुक्रवार की देर रात को 12 हजार रुपये के इनामी बदमाश जसमिन्दर सिंह को धर दबोचा। वह यूपी गैगेस्टर एक्ट में वांछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी के लिए 12 हजार रुपये का इनाम रखा गया था। अभियुक्त के पास से 20 लीटर अवैध शराब, शराब बनाने के उपकरण बरामद किया है।