चौथे दिन भी जारी रहा विश्वविद्यालय के लिए जागरूकता अभियान

चंद्रशेखर आजाद के नाम से बने जनपद में विश्वविद्यालय : अविनाश सिंह

संवाददाता

गोण्डा। विश्वविद्यालय संघर्ष समिति के अध्यक्ष एवं छात्र नेता अविनाश सिंह के नेतृत्व में गुरुवार को चौथे दिन भी देवीपाटन मण्डल मुख्यालय पर विश्वविद्यालय खोलने के लिए जन जागरूकता अभियान जारी रहा। समिति के पदाधिकारी आज पूर्व ब्लाक प्रमुख मसूद आलम ख़ां से मिले और उनसे गोण्डा में विश्वविद्यालय खोलने की मुहिम को समर्थन देने की मांग की। छात्र नेताओं ने अमर शहीद चंद्रशेखर आज़ाद को नमन करते हुए उनके नाम पर विश्विद्यालय खोलने की मांग की। अविनाश ने बताया कि प्रदेश के सभी मण्डलों में विश्वविद्यालय है। केवल देवीपाटन मण्डल में कोई भी विश्वविद्यालय नहीं है। परिणाम स्वरूप उच्च शिक्षा के क्षेत्र में यह इलाका काफी पिछड़ा है। इसके लिए हमने हस्ताक्षर अभियान चलाया। कई बार ज्ञापन दिया, किन्तु जिम्मेदार अभी तक मौन हैं। अब इस क्रम को आगे बढ़ाते हुए जन जागरूकता का कार्यक्रम शुरू किया गया है। टीम के सदस्य सुबह नौ बजे से रात्रि नौ बजे तक जिले के विशिष्ट जनों से भेंटकर समर्थन की मांग करते हैं।
अविनाश ने बताया कि जिले से हर वर्ष लाखों की संख्या में छात्र छात्राएं इंटरमीडिएट की परीक्षा पास करते हैं, लेकिन स्नातक के लिए जिले में केवल एक वित्त पोषित कॉलेज है, जिनमें सीटों की संख्या काफी कम हैं। ऐसे में बचे हुए छात्र या तो निजी महाविद्यालयों में प्रवेश को मजबूर होते हैं, या फिर उन्हें जिले से बाहर जाना पड़ता है। देवीपाटन मण्डल को छोड़कर उत्तर प्रदेश के सभी मण्डलों में विश्वविद्यालय की स्थापना हो चुकी है। यहां तक कि बस्ती, आजमगढ़ और सहारनपुर जैसे छोटे मण्डलों में भी राजकीय विश्वविद्यालय खोले जा चुके हैं, किन्तु पंडित अटल बिहारी बाजपेयी को पहली बार चुनकर लोकसभा में भेजने वाला जिला आज भी विश्वविद्यालय के लिए मोहताज है। उन्होंने बताया कि संघर्ष समिति के रहमान वारसी, मनकापुर में प्रभात वर्मा, अनमोल वर्मा, जेपी, अर्पित सिंह तरबगंज में बालेन्द्र मिश्रा, मेहनोन में विवेक तिवारी, हिमांशु दुबे, मोहम्मद अदनान, अब्दुल सय्युम, मुशीर चौधरी गोण्डा सदर में आशीष श्रीवास्तव, दीपक गुप्ता कर्नलगंज में श्रवण जयसवाल गौरा डीएन मोर्या कटरा बाजार में शिवम शुक्ला ने चंद्रशेखर आजाद को श्रद्धांजलि दिया।

error: Content is protected !!