चौकी प्रभारी से मारपीट, वर्दी फाड़ी, पांच गिरफ्तार

बागपत। कोतवाली बागपत क्षेत्र के निवाड़ा गांव में दो किशोरियों के अपहरण के मामले में संदिग्ध व्यक्ति को पूछताछ के लिए रोकने पर निवाड़ा चौकी प्रभारी से मारपीट कर उनकी वर्दी फाड़ने तथा मोबाइल छीनने का मामला सामने आया है। इस मामले में शुक्रवार को मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने पांचों आरोपितों को गिरफ्तार किया। 
निवाड़ा चौकी प्रभारी सुभाष चंद्र गुरुवार शाम दो किशोरियों के अपहरण के मामले की जांच करने के लिए ग्राम निवाड़ा में पहुंचे। बताया गया कि केस का संदिग्ध व्यक्ति रसीद गांव की टंकी के पास से गुजरता हुआ दिखाई दिया। जिसको रुकने का इशारा किया तो आरोपित रसीद गाली-गलौज करता हुआ भागकर पास में ही झुग्गी में रह रहे अपहृत किशोरियों के परिवार के पास पहुंच गया और महिलाओं के साथ मिलकर चौकी इंचार्ज सुभाष चंद्र के साथ मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान उनकी वर्दी फाड़ दी और मोबाइल छीनकर झाड़ियों में फेंक दिया। इससे वहां पर हंगामा हो गया। इस मामले में पुलिस ने चौकी इंचार्ज की तहरीर पर आरोपित रसीद के अलावा सलामती, उसकी दो बेटी इरफाना व मूमो तथा गुड़िया के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। 
प्रभारी मुनेंद्रपाल सिंह का कहना है कि केस के सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया, जहां से उनको न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है। 
बता दें कि निवाड़ा गांव निवासी महिला सलामती के परिवार की दो किशोरी ईद के पर्व पर बागपत शहर में किसी काम से आई थी। जो वापस घर नहीं लौटी। स्वजनों ने किशोरियों के अपहरण का आरोप लगाते हुए कोतवाली पर मुकदमा दर्ज कराया था। 

error: Content is protected !!