Monday, November 17, 2025
Homeउत्तर प्रदेशचोरी के ऑटो रिक्शा की चेचिस व नम्बर प्लेट बदलकर बेचने वाले...

चोरी के ऑटो रिक्शा की चेचिस व नम्बर प्लेट बदलकर बेचने वाले गिरोह के तीन आरोपी गिरफ्तार

कानपुर (हि. स.)। नौबस्ता थाना पुलिस ने चोरी के ऑटो रिक्शा की चेसिस वाह नंबर प्लेट बदलकर बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस शातिर गिरोह के तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए कई ऑटो चोरी के वाहनों की बरामदगी की है। क्षेत्राधिकारी गोविंद नगर विकास कुमार पांडेय ने रविवार को चोरी की ऑटो रिक्शा के चेचिस व नंबर प्लेट बदलकर बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है।

सीओ ने बताया कि इलाके में काफी समय से ऑटो रिक्शा चोरी की घटनाएं हो रही थी। ऑटो रिक्शा चोरी होने के बाद उन वाहनों का कुछ पता नहीं चल रहा था। लगातार चोरी की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए नौबस्ता थाना प्रभारी कुंज बिहारी मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम को लगाया गया था। इंस्पेक्टर के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने गहन छानबीन व मुखबिर तंत्र के जरिए ऑटो रिक्शा चोरी करने वाले गिरोह के तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की।
पकड़े गए अभियुक्तों में नारायणपुरी निवासी बद्री सोनी, दासू कुआं के पास रहने वाला विजय कुमार व हंसपुर निवासी दीपू हैं। इन तीनों की निशानदेही पर चोरी के ऑटो रिक्शा, चेचिस, नंबर बदलने वाले उपकरण बरामद कर लिए गए हैं। अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular