चोरी की बाइक व धारदार हथियार समेत वाहन चोर गिरफ्तार
इटावा। उत्तर प्रदेश के इटावा जनपद में थाना कोतवाली पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान चोरी की मोटरसाइकिल और एक अवैध चाकू समेत वाहन चोर को गिरफ्तार किया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बताया कि मंगलवार को थाना कोतवाली पुलिस शास्त्री चौराहा पर वाहन चेकिंग कर रही थी तभी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक चोरी की मोटरसाइकिल लेकर शास्त्री चौराहा की तरफ आ रहा है। सूचना मिलने पर पुलिस ने चेकिंग को और सख्ती से करना शुरू कर दिया तभी एक युवक काली अपाचे मोटरसाइकिल लेकर आता हुआ दिखाई दिया, जिसे पुलिस टीम ने घेराबंदी कर पकड़ लिया। युवक की तलाशी लेने पर युवक के पास से एक नाजायज चाकू भी बरामद हुआ। पुलिस की पूछताछ में युवक ने अपना नाम उमेश कुमार पुत्र राधेश्याम निवासी लखनामऊ थाना बरनाहल जिला मैनपुरी बताया गिरफ्तार युवक ने बताया कि यह मोटरसाइकिल चोरी की है जो उसने आगरा जनपद के ताजगंज इलाके से चुराई थी। एसएसपी ने बताया कि पुलिस ने गिरफ्तार वाहन चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।