Thursday, July 10, 2025
Homeमंडलअयोध्या मंडलचैत्र नवरात्र के प्रथम दिवस पर भगवान को पहनाया गया अति विशेष...

चैत्र नवरात्र के प्रथम दिवस पर भगवान को पहनाया गया अति विशेष वस्त्र

– वस्त्रों में मयूर व अन्य वैष्णव चिन्हों को रंग-बिरंगे रेशम के साथ-साथ असली तारों से काढ़ा गया

अयोध्या (हि.स.)। श्री राम जन्मभूमि मन्दिर में चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिवस पर भगवान को अति विशेष वस्त्र पहनाया गया है। आज चैत्र शुक्ल प्रतिपदा विक्रमी संवत 2081 है तथा आज से ही अयोध्या राम मंदिर में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन शुरू हो चुका है, जो राम नवमी तक चलेगा। इस दौरान देश-विदेश से लाखों की संख्या में रामभक्त मन्दिर पहुंच रहे हैं। रामनवमी के अवसर पर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने रामभक्तों के लिए विशेष व्यवस्था की है।

प्राण प्रतिष्ठा के पश्चात् पहली बार प्रभु के वस्त्रों की ‘शैली’ को बदला गया है। मयूर व अन्य वैष्णव चिन्हों को रंग-बिरंगे रेशम के साथ-साथ असली तारों से काढ़ा गया है । इस विशेष वस्त्र शैली में प्रभु श्रीराम की आभा बहुत ही आकर्षक व सुंदर नजर आ रही है। आज इन वस्त्रों में ही प्रभु श्रीराम के दिव्य दर्शन कराए गए हैं।

पवन पाण्डेय/सियाराम

RELATED ARTICLES

Most Popular