चूहों और खरगोशों पर सफल रहा वैक्सीन का ट्रायल

जल्द इंसानों पर परीक्षण शुरू करेगा आईसीएमआर

नेशनल डेस्क

नई दिल्ली। कोरोना वायरस वैक्सीन को लेकर एक अच्छी खबर सामने आई है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने मंगलवार को कोरोना वैक्सीन का चूहों और खरगोशों पर सफल ट्रायल किया है। वैक्सीन का ट्रायल अब जल्द ही इंसानों पर भी शुरू हो जाएगा।
आईसीएमआर के महानिदेशक डॉ बलराम भार्गव ने बताया कि कोविड-19 के लिए दो देसी वैक्सीन का ट्रायल लगातार आगे बढ़ रहा है। चूहों और खरगोशों का प्रयोग सफल रहा है। इसके आंकड़े भारत के औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) के पास भेज दिए गए हैं। जहां से दोनों वैक्सीन का इंसानों पर परीक्षण करने की अनुमति मिल गई है। उन्होंने कहा कि एक-एक हजार लोगों पर इनकी क्लीनिकल स्टडी भी हो रही है। उन्होंने कहा कि चूंकि भारत दुनिया में निर्माताओं में से एक है इसलिए टीका विकास प्रक्रिया को तेज करना देश का नैतिक दायित्व है। उन्होंने आगे कहा कि इनमें से एक टीका भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड ने आईसीएमआर के साथ मिलकर विकसित किया है, जबकि दूसरा टीका जायडस कैडिला हेल्थकेयर लिमिटेड ने तैयार किया है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 29,429 नए मामले सामने आए हैं और 582 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 9,36,181 हो गई है। जिनमें से 3,19,840 सक्रिय मामले हैं, 5,92,032 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 24,309 लोगों की मौत हो चुकी है।

error: Content is protected !!