चीन के खिलौना उद्योग को टक्कर देने के लिए नोएडा में टाॅय सिटी विकसित करने की मांग

सिद्धार्थ नाथ से दि-टाॅय एसोसिएशन ऑफ इण्डिया के पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मण्डल ने की भेंट

लखनऊ। प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, निवेश तथा निर्यात प्रोत्साहन मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह से बुधवार को उनके सरकारी आवास पर दि-टाॅय एसोसिएशन ऑफ इण्डिया के अध्यक्ष अजय अग्रवाल के नेतृत्व में पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मण्डल ने भेंट की। प्रतिनिधि मण्डल ने चीन के खिलौना उद्योग को टक्कर देने के लिए नोएडा में टाॅय सिटी विकसित करने तथा इस कारोबार के लिए अलग से नीति लागू करने सहित विभिन्न बिन्दुओं पर आधारित मांग पत्र सौंपा।
सिद्धार्थ नाथ सिंह ने प्रतिनिधि मण्डल को आश्वस्त किया कि खिलौना उद्योग को बढ़ाने में सरकार हर सम्भव सहयोग करेगी। उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने चीन से आयात होने वाले खिलौनों पर आयात शुल्क बढ़ा दिया है। इसका फायदा यहां के खिलौना कारोबारियों को मिलेगा। उन्होंने कहा कि देश में खिलौनों के लिए बहुत बड़ा बाजार उपलब्ध है। उत्पादन और मांग के अन्तर को पूरा करने में उत्तर प्रदेश सरकार पूरी मदद देगी। 
उन्होंने कहा कि खिलौना कारोबारियों को प्लग ऐण्ड प्ले सिस्टम के तहत किराये पर उद्योग स्थापना के लिए भूमि उपलब्ध कराई जायेगी, ताकि तत्काल यूनिट लगे और उत्पादन शुरू हो। इसके साथ ही उद्यमियों को सौर उर्जा के माध्यम से सस्ती विद्युत भी उपलब्ध कराने की व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी।
प्रतिनिधि मण्डल ने अवगत कराया कि विश्व में चीन से 75 प्रतिशत खिलौनों का आयात होता है। प्रतिवर्ष 20 हजार करोड़ रुपये के खिलौने विश्व भर में खरीदे जाते हैं, इनमें 15 हजार करोड़ के खिलौने चीन से खरीदें जाते है, जबकि भारत से मात्र 700 से 800 करोड़ का निर्यात होता है। इसको बढ़ाने में उत्तर प्रदेश सरकार की अहम भूमिका होगी।

error: Content is protected !!