चीन की एयरोस्पेस कंपनी लैंडस्पेस ने तीन वाणिज्यिक उपग्रहों को अंतरिक्ष में प्रक्षेपित किया

बीजिंग (हि.स.)। चीन की प्राइवेट एयरोस्पेस कंपनी लैंडस्पेस ने शनिवार को तीन वाणिज्यिक उपग्रहों को सफलतापूर्वक अंतरिक्ष में प्रक्षेपित किया। इससे पहले लैंड स्पेस अपने इस अभियान में जेडक्यू 2 वाहक रॉकेट को दो बार प्रक्षेपित कर चुका है।

चीन के अखबार ग्लोबल टाइम्स के अनुसार इन उपग्रहों को उत्तर पश्चिम चीन के जिउक्वान सैटेलाइट प्रक्षेपण केंद्र से अंतरिक्ष में प्रक्षेपित किया गया। यह प्रक्षेपण राजधानी बीजिंग के समयानुसार सुबह 7:39 बजे किया गया।

मुकुंद

error: Content is protected !!