Saturday, July 12, 2025
Homeउत्तर प्रदेशचार वर्षीय मासूम को आधा घंटे तक नोचता रहा कुत्तों का झुंड,...

चार वर्षीय मासूम को आधा घंटे तक नोचता रहा कुत्तों का झुंड, बच्ची ने तोड़ा दम

गजियाबाद(हि.स.)। दिल्ली से सटे गाजियाबाद में कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। निकटवर्ती कस्बा मुरादनगर में आठ-दस कुत्तों के झुण्ड ने एक चार वर्षीय मासूम बच्ची पर हमला कर गम्भीर रूप से घायल जख्मी कर दिया। इस दौरान बच्ची चिल्लाती रही और कुत्ते नोचते रहे। आधा घंटे तक कुत्तों ने बच्ची के हाथ-पैर, सिर, गर्दन समेत शरीर के अधिकांश हिस्सों पर नोच-नोचकर गहरे घाव कर दिए। जीटीबी शाहदरा के अस्पताल में बच्ची की मौत हो गयी।

यह ह्रदय विदारक घटना मुरादनगर के भीकनपुर गांव के पास एसआर भट्टा पर हुई। यहां चार साल की बच्ची फरहीन खेल रही थी। तभी कुत्तों के झुंड ने उसपर हमला कर दिया। बच्ची के रोने की आवाज सुनकर फरहीन की मां रूखसाना और बाप जरीफ हाथ में डंडा लेकर पहुंचे। कुत्तों को बड़ी मुश्किल से भगाया। खून से लथपथ फरहीन को लेकर परिजन संजयनगर स्थित संयुक्त अस्पताल पहुंची। एंटी रेबीज वैक्सीन लगाने के साथ घावों की सफाई करने के बाद बच्ची को जीटीबी शाहदरा भेज दिया गया। जहां उपचार के दौरान बच्ची ने दम तोड़ दिया।

फरमान अली

RELATED ARTICLES

Most Popular