Thursday, July 10, 2025
Homeउत्तर प्रदेशचार तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे, भारी मात्रा में असलहा बरामद

चार तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे, भारी मात्रा में असलहा बरामद

उन्नाव (हि.स)। शहर कोतवाली व स्वाट टीम ने कई जिलो में असलहा सप्लाई करने चार आरोपितो को गिरफ्तार किया है। आरोपितों की निशानदेही पर पुलिस ने दो पिस्टल, तीन रायफल और बारह तमंचा व 44 कारतूस बरामद आदि बरामद किया। एसपी ने धरपकड़ करने वाली टीम को दस हजार रुपए देने की घोषणा की है। गुरूवार को घटना का खुलासा करते हुए एसपी आनंद कुलकर्णी ने बताया कि उपचुनाव व पंचायत चुनाव को सकुशल सम्पन्न करवाए जाने को लेकर धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है। बुधवार की रात पुलिस टीमों से रोडवेज वर्कशाप मोड दही चैकी क्षेत्र में दबिश दौरान चार अंर्तजनपदीय असलहा तस्करों को गिरफ्तार किया गया। आरोपितो के पास से दो पिस्टल 32 बोर मय 02 अदद मैगजीन मय 9 कारतूस जिन्दा 32 बोर, तीन तमंचा 315 बोर, आठ तमंचा 12 बोर, तीन देशी रायफल 315 बोर, एक अदद देशी बंदूक 12 बोर, दस कारतूस जिन्दा 315 बोर तथा पच्चीस कारतूस जिंदा 12 बोर पुलिस से बरामद किए गए।
यह आरोपित हुए गिरफ्तारपुलिस ने अमन यादव पुत्र रामनरेश यादव निवासी  रमना रिंग रोड दुबग्गा थाना ठाकुरगंज, लखनऊ, सचिन सिंह पुत्र शमशेर सिंह निवासी सारंगहार थाना आसीवन व इसी थाना क्षेत्र के भिटना गांव निवासी विजय कुमार उर्फ मोनू सिंह पुत्र अशोक सिंह तथा अनुराग यादव पुत्र शिशुपाल यादव निवासी ग्राम खटैली थाना माखी को पकड़ा है। 
इन जिलो में करते थे तस्करीएसपी ने बताया कि आरोपितों ने पुलिस पूछताछ में बताया गया कि वह लखनऊ, उन्नाव, कानपुर नगर, रायबरेली हरदोई समेत कई जिले में नाजायज असलहों की तस्करी करते थे। 

RELATED ARTICLES

Most Popular