Monday, November 17, 2025
Homeउत्तर प्रदेशचाइनीज मांझे की चपेट में आकर निर्यातक की गर्दन कटी, अस्पताल में...

चाइनीज मांझे की चपेट में आकर निर्यातक की गर्दन कटी, अस्पताल में भर्ती

मुरादाबाद (हि.स.)। थाना मुगलपुरा थाना क्षेत्र में जामा मस्जिद पुल पर आज रात्रि चाइनीज मांझे के चपेट में आकर निर्यातक की गर्दन कट गई। घायल का उपचार निजी अस्पताल में चल रहा है।

सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला तम्बाकू बालान निवासी मोहम्मद इकबाल (45 वर्ष) निर्यातक है। मुगलपुरा क्षेत्र के जामा मस्जिद रामगंगा पुल के आगे ताजपुर माफी गांव में उनकी फैक्ट्री है। चचेरे भाई नजमुल ने बताया कि इकबाल स्कूटी पर अपने फैक्ट्री जा रहे थे। जामा मस्जिद पुल पार किए तभी उनकी गर्दन में चाइनीज मांझा फंस गया। इससे पहले की वह संभल पाते मांझे से गर्दन में काफी घाव हो गया। वह लहुलूहान होकर वहीं गिर गए। सूचना पर पहुंचे परिजन आनन-फानन में पास के अस्पताल ले गए। जहां से हायर मेडिकल सेंटर के लिए रेफर किया। बाद में इकबाल को मझोला क्षेत्र के नया मुरादाबाद स्थित ब्राइट स्टार हास्पिटल में भर्ती कराया गया है।

निमित/आकाश

RELATED ARTICLES

Most Popular