घर से निकले युवक की लाश मिली, जांच में जुटी पुलिस

देवरिया (हि.स.)। एकौना थाना क्षेत्र में सोमवार को संदिग्ध अवस्था में एक युवक की लाश पुलिया के नीचे मिली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर शिनाख्त के आधार पर घटना की जानकारी परिवार को दी।

एकौना थाना क्षेत्र के सराव खुर्द निवासी के रहने वाले राहुल यादव (20) रविवार शाम को घर से निकला था और वापस नहीं लौटा। सोमवार को उसकी लाश संदिग्ध परिस्थितियों में जगदीशपुर तालाब के पास पुलिया के नीचे मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान कर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

ज्योति

error: Content is protected !!