घरेलू झगड़े से क्षुब्ध युवक ने फांसी लगाकर दी जान

कानपुर (हि.स.)। गोविन्द नगर थाना क्षेत्र के महदेव नगर कच्ची बस्ती में एक युवक ने घर के अन्दर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह अपने ससुराल में विगत काफी दिनों से रह रहा था। सोमवार को सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की।

कर्वी के कालपी थाना क्षेत्र के फूलपुरवा गांव का मूल निवासी मंगल (45वर्ष) पुत्र स्वर्गीय लल्ला कानपुर के संजय नगर में रहकर इलेक्ट्रीशियन काम कर पत्नी रीना एवं तीन बच्चे पायल,नेहा, रोहित का किसी तरह खर्च चलाता था। लेकिन मंगल शराब का लती हो चुका था। घटना के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए मृतक के साले दिलीप ने बताया कि नशे की हालत में मंगल रविवार रात मेरी बहन से विवाद करने के बाद घर से बाहर गया। वापस लौटकर आया और कमरे के अन्दर पहुंंचते ही दरवाजा बन्द कर लिया। जहां उसने नायलान की रस्सी से गले में फन्दा डालकर खुदकुशी कर ली। आशंका होने पर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की।

मृतक के साले ने बताया कि मेरी बहन रीना ने मंगल से दूसरी शादी की थी। इसका पहला पति राजेश की बीमारी की वजह से मृत्यु हो चुकी है। मंगल कुंआरा था जब मेरी बहन ने शादी की। मंगल नशेड़ी था, आए दिन शराब के नशे में बहन से लड़ता-झगड़ता रहता था। रविवार की रात भी उसने उससे विवाद किया था।

राम बहादुर

error: Content is protected !!