घरेलू गैस की अवैध रिफलिंग करते हुए चार लोग गिरफ्तार

कानपुर (हि.स.)। रेल बाजार थाना एवं कैंट क्षेत्र के खाद्य पूर्ति निरीक्षक की संयुक्त टीम ने गुरुवार को घरेलू गैस की अवैध रिफलिंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया। मौके से एक आरोपित भागने में कामयाब हो गया। टीम ने मौके से 13 सिलेंडर, 11 नोजल ( रिफिलिंग इन्सटुमेंट) एवं पाइप बरामद किया है।

कैंट क्षेत्र कानपुर नगर के क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी सुधाकर देव सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपितों में रेल बाजार थाना क्षेत्र के सुजातगंज निवासी मो.सगीर, फेथफुलगंज निवासी शानू, नई बस्ती सुजातगंज निवासी मो.फैज, बाबूपुरवा थाना क्षेत्र के अजीत गंज कॉलोनी निवासी सलीम है। जबकि मौके से फरार इमरान रेल बाजार थाना क्षेत्र के मीरपुर निवासी है।

इस संबंध में रेल बाजार थाने में पांच लोगों के खिलाफ 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत मुकदमा दर्ज करके विधिक कार्रवाई की गई। फरार आरोपित की तलाश की जा रही है।

राम बहादुर

error: Content is protected !!