ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस सहित कई स्पेशल ट्रेनें18 से बदले मार्ग से चलेंगी

लखनऊ(हि.स.)। पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन गोरखपुर-देवरिया रेलखंड के दो सेक्शनों के पुल पर बुधवार से गर्डर रखने का कार्य करेगा। इसलिए 18 नवम्बर से ग्वालियर -बरौनी एक्सप्रेस सहित 05 स्पेशल ट्रेनें बदले मार्ग से चलाई जाएंगी।    
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने मंगलवार को बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे 18 और 19 नवम्बर को सरदार नगर, चौरीचौरा स्टेशनों के बीच जबकि 21, 22 नवम्बर को चौरीचौरा व गौरी बाजार स्टेशनों के मध्य गर्डर रखने का कार्य करेगा। इसलिए 04185 ग्वालियर-बरौनी स्पेशल ट्रेन 18,19, 21 व 22 नवम्बर को परिवर्तित मार्ग गोरखपुर कैंट-कप्तानगंज-थावे-सीवान के रास्ते चलाई जायेगी। इसी प्रकार 04186 बरौनी-ग्वालियर स्पेशल ट्रेन 18,19,21,22 नवम्बर को परिवर्तित मार्ग सीवान-थावे-कप्तानगंज- गोरखपुर कैंट के रास्ते चलाई जायेगी। उन्होंने बताया कि 02566 नई दिल्ली-दरभंगा स्पेशल ट्रेन 18,19,21 व 22 नवम्बर को परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-कैंट-कप्तानगंज-थावे-सीवान के रास्ते चलाई जायेगी। 04407 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन 19 व 21 नवम्बर को परिवर्तित मार्ग सीवान-थावे-कप्तानगंज-गोरखपुर कैंट के रास्ते चलाई जायेगी। 04030 दिल्ली-मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन 19 व 22 नवम्बर को गोरखपुर-कैंट-कप्तानगंज-थावे-सीवान के रास्ते चलाई जायेगी। 

error: Content is protected !!