ग्राम विकास अधिकारी के बेटे ने गोली मार की खुदकुशी
-पिता की रिवाल्वर से गोली मार दी जान
उन्नाव। शहर कोतवाली क्षेत्र सिविल लाइन मोहल्ला स्थित घर के कमरे में गुरुवार की शाम छात्र ने पिता की रिवाल्वर से माथे पर गोली मारने से मौत हो गई। परिजनों के मुताबिक बेटा ऑन लाइन पढ़ाई के चलते मानसिक परेशान होने पर खुद से गोली मार ली है। मामले की जानकारी होते ही शहर कोतवाल मौके पर पहुंच जांच पड़ताल में जुटे हुए है।
सिविल लाइन स्थित एक गेस्ट हाउस के पास रहने वाले श्रीकांत सिकंदरपुर कर्ण में ग्राम विकास अधिकारी के पद पर तैनात है। श्रीकांत का पंद्रह वर्षीय बेटा दिव्यांश वीरेन्द्र स्वरूप स्कूल में कक्षा दस की पढ़ाई कर रहा था। गुरुवार की शाम दिव्यांश ने घर में रखी बत्तीस बोर की पिता की रिवाल्वर से खुद के माथे पर गोली मार ली। गोली लगने का शोर सुनकर घटनास्थल पर पहुंचे परिजन उसे आनन फानन लेकर जिला अस्पताल की इमर्जेंसी पहुंचे। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। जवान बेटे की मौत को लेकर मां कंचन और एक बहन पंखुड़ी रो-रोकर आहत थी।
घटना की सूचना मिलते ही शहर कोतवाल दिनेश चंद्र मिश्र मय फोर्स के जिला अस्पताल की इमर्जेंसी पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। छानबीन को लेकर शहर कोतवाल मृतक छात्र के घर पहुंच कर जांच पड़ताल कर रहे हैं।