गौेकशी की घटना से नाराज एसपी ने दरोगा व चार सिपाहियों को किया लाइन हाजिर

दो दिन पूर्व हुई थी गौकशी की घटना 
बहराइच। मटेरा थाना क्षेत्र में दो दिन पहले हुई गौकशी की घटना से नाराज एसपी ने शनिवार को एक दरोगा व चार सिपाहयों को लाइन हाजिर कर दिया। एसपी ने दो टूक में कहा है कि क्षेत्र में क्राइम नहीं रूका तो जिम्मेदार पुलिस लाइन में नजर आएंगे। इस प्रकरण में जांच जारी है। आगे भी कार्रवाई हो सकती है। एसपी के इस कार्रवाई से विभाग में हड़कंप मच गया। 

मटेरा थाना क्षेत्र लक्ष्मणपुर शंकरपुर गांव में 23 जुलाई को गौवंश के कुछ अवशेष बरामद हुए थे। सूचना पर नानपारा सीओ जंग बहादुर यादव व मटेरा थानाध्यक्ष नवीन मिश्रा घटना स्थल का निरीक्षण कर जल्द घटना का खुलासा करने का आश्वासन ग्रामीणों को दिया था। घटना का खुलासा न होने पर एसपी विपिन मिश्रा ने बीट दरोगा रामकेश यादव, सिपाही अमरजीत यादव, अशोक तिवारी, विजय पटेल व जयशीष यादव को लाइन हाजिर कर दिया गया। एसपी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और लोगों की लापरवाही सामने आने पर कार्रवाई की जाएगी। 

error: Content is protected !!