गोरखपुर से त्रिवेंद्रम के लिए लखनऊ होकर 23 से चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन
लखनऊ (हि.स.)। रेलवे प्रशासन गोरखपुर से त्रिवेंद्रम के लिए लखनऊ होकर पूजा स्पेशल ट्रेन (02511) का संचालन 23 अक्टूबर से 29 नवम्बर के बीच प्रत्येक शुक्रवार और रविवार को करेगा।
पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी महेश गुप्ता ने सोमवार को बताया कि गोरखपुर से त्रिवेंद्रम के लिए पूजा स्पेशल ट्रेन का संचालन लखनऊ होकर 23 अक्टूबर से 29 नवम्बर के बीच हर शुक्रवार और रविवार को किया जाएगा। 23 अक्टूबर से गोरखपुर से 02511 पूजा स्पेशल ट्रेन सुबह 6:35 बजे रवाना होकर लखनऊ के बादशाह नगर 11:04 बजे और ऐशबाग 11:50 बजे होते हुए तीसरे दिन शाम 5:20 बजे त्रिवेंद्रम सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी।
वापसी में त्रिवेंद्रम से गोरखपुर के लिए 02512 पूजा स्पेशल ट्रेन 27 अक्टूबर से 02 दिसम्बर के बीच प्रत्येक मंगलवार और बुधवार को चलेगी। यह स्पेशल ट्रेन 27 अक्टूबर को त्रिवेंद्रम से सुबह 06:05 बजे रवाना होकर तीसरे दिन 10:03 लखनऊ के ऐशबाग और 10:26 बजे बादशाह नगर होते हुए अपराह्न 3:20 बजे गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी। ट्रेन में 02 पावरकार, 04 जनरल, 07 स्लीपर, 02 सेकंड एसी, 06 थर्ड एसी सहित कुल 21 इस कोच लगेंगे।