गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन:12 नवम्बर तक किया जा सकेगा नामांकन

संवाददाता

बलरामपुर। अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरुण कुमार शुक्ल ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी व भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उत्तर प्रदेश विधान परिषद के गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन-2020 हेतु निर्वाचन की घोषणा की जा चुकी है। तत्क्रम में रिटर्निंग ऑफिसर गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र द्वारा 05 नवम्बर को प्रारूप एक निर्वाचन की सूचना (हिन्दी व अंग्रेजी) में जारी की गयी है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि रिटर्निंग ऑफिसर, गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र द्वारा बताया कि गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में विधान परिषद के सदस्य निर्वाचन होना है। नाम निर्देशन-पत्र रिटर्निंग ऑफिसर, मण्डायुक्त, गोरखपुर को या सहायक रिटर्निंग ऑफिसर/अपर आयुक्त (प्रशासन/न्यायिक) गोरखपुर को अभ्यर्थी या उसके किसी प्रस्थापक द्वारा 05 नवम्बर से 12 नवम्बर अवकाश दिन से भिन्न किसी दिन 11 बजे पूर्वाह्न और 03 बजे अपराह्न के बीच आयुक्त न्यायालय, मण्डलायुक्त कार्यालय, गोरखपुर में परिदत्त किये जा सकेगें। नाम निर्देशन पत्र के प्रारूप पूर्वोक्त स्थान और समय पर अभिप्राप्त किये जा सकेंगें। नाम निर्देशन पत्र समीक्षा के लिए मण्डलायुक्त कार्यालय, गोरखपुर में दिनांक 13 नवम्बर को पूर्वाह्न 11 बजे लिये जायेंगें। अभ्यर्थिता वापस लेने की सूचना या तो अभ्यर्थी द्वारा या उसके किसी प्रस्थापक द्वारा या उसके निर्वाचन अभ्यर्थी द्वारा जो अभ्यर्थी द्वारा उसे परिदत्त करने के लिये लिखित में प्राधिकृत किया गया हो। नाम निर्देशन-पत्र रिटर्निंग ऑफिसर, मण्डलायुक्त गोरखपुर को या सहायक रिटर्निंग ऑफिसर/अपर आयुक्त (प्रशासन/न्यायिक) गोरखपुर में से किसी को उनके कार्यालय में 17 नवम्बर को 03 बजे अपराह्न के पूर्व परिदत्त की जा सकेंगी। निर्वाचन लड़े जाने की दशा में 01 दिसम्बर को पूर्वाह्न 08 बजे और 05 अपराह्न के बीच मतदान होगा।

error: Content is protected !!