गोमांस से लदे दो वाहन पकड़ने जाने पर हंगामा
आगरा(एजेंसी)। अखिल भारत हिंदू महासभा और अन्य हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को गोमांस से भरे हुए तिपहिया वाहनों को राजा मंडी और हाथी घाट से पकड़ा। गोकशी से गुस्साए कार्यकर्ताओं ने हाथी घाट पर यमुना किनारे रोड को जाम कर दिया, तो वहीं लोहा मंडी इंस्पेक्टर द्वारा मुकदमा न लिखे जाने पर थाने का घेराव किया। जाम की सूचना मिलते ही सीओ छत्ता और कोतवाली पुलिस फोर्स के साथ हाथी घाट पहुंचे और मांस से लदे टेंम्पो को थाने भेज दिया। महासभा के कार्यकर्ताओं को कार्रवाई का भरोसा देकर जाम खुलवाया।
अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रदेश प्रभारी संजय जाट ने बताया कि हमें मंटोला में गोकशी की सूचना मिली थी कि गो हत्यारे दो टेम्पो से गोमांस को एक हाथी घाट और दूसरा एमजी रोड होकर ले जायेंगे। इसी आधार पर तत्काल कार्यकर्ताओं को दो समूहों में बांटा। पहले समूह ने हाथी घाट पर टेम्पों को पकड़ा और यमुना किनारा रोड जाम कर दिया, जिसकी सूचना मिलते ही सीओ छत्ता और कोतवाली पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गए। उन्होंने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया। दूसरी टीम ने राजामंडी से गोमांस से लदे दूसरे टेम्पों को पकड़ा और लोहामंडी पुलिस को सौंप दिया। लेकिन, लोहामंडी इंस्पेक्टर द्वारा मुकदमा दर्ज न करने पर गुस्साए कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव कर लिया और इंस्पेक्टर पर गोकशी में संलिप्त होने के आरोप लगाए। कार्यकर्ता उनके स्थानांतरण की मांग को लेकर हंगामा करने लगे। सीओ के कार्रवाई का भरोसा दिलाने के बाद हिंदूवादी थाने से हटे। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष सचिन प्रताप सिंह भदोरिया, गौरक्षा विभाग अध्यक्ष अवतार सिंह, जिला अध्यक्ष ठाकुर, अंकित चौहान, पवन धाकड़, अमित खटीक, लक्ष्य, गोपी आदि कारकर्ता मौजूद रहे। इस पूरे घटनाक्रम पर एसपी सिटी रोहन प्रमोद ने बताया कि मांस लदे वाहनों को पकड़ा गया है। उन पर मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। मास के सैंपल फॉरेंसिक लैब के लिए भेजे जाएंगे। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।