गोण्डा सहित NER के 29 रेलवे स्टेशन हुए इको फ्रेंडली
जानकी शरण द्विवेदी
गोण्डा। गोण्डा जंक्शन समेत पूर्वोत्तर रेलवे के 29 रेलवे स्टेशनों को राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (एनजीटी) ने इको फ्रेंडली व पर्यावरण मित्र के रूप में सूचीबद्ध किया है। अन्य प्रमुख स्टेशनों में गोरखपुर, लखनऊ, मनकापुर, खलीलाबाद आदि रेलवे स्टेशन शामिल हैं। गोण्डा व मनकापुर रेलवे स्टेशनों पर पौधारोपण का विशेष अभियान चलाया जाएगा। इसके साथ ही शुद्ध पेयजल, विशेष सफाई व्यवस्था तथा यहां से चलने वाली ट्रेनों में ग्रीन टॉयलेट बनाया जाएगा।
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज सिंह ने बताया है कि राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (एनजीटी) ने पूर्वोत्तर रेलवे के 29 रेलवे स्टेशनों को पर्यावरण मित्र बनाकर सूचीबद्ध किया है, जिसमें जिले के गोण्डा जंक्शन व मनकापुर जंक्शन रेलवे स्टेशन शामिल है। इन रेलवे स्टेशनों के पर्यावरण मित्र बन जाने से यहां पर अधिक से अधिक पौधे लगाए जाएंगे। साफ सफाई की व्यवस्था उत्तम होगी। इसके अलावा जल संरक्षित किया जाएगा। साथ ही यहां से आने-जाने वाली ट्रेनों में बायो टॉयलेट की व्यवस्था भी होगी। इन रेलवे स्टेशनों पर स्थित सभी रेलवे भवनों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग से सुरक्षित किया जाएगा। इसके अलावा पर्यावरण के गाइड लाइन के अनुसार रेलवे परिसर में जगह-जगह पौधरोपण के लिए अभियान चला कर जल की बर्बादी को भी रोका जाएगा। इन सभी कार्यों के लिए योजना तैयार की गयी है।
यह भी पढ़ें : पोस्ट ऑफिस में हो रही बंपर भर्ती, बिना परीक्षा मिलेगी नौकरी
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310