गोण्डा-रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों के सामने पेयजल का संकट
गोण्डा। रेलवे की ओर से विभन्नि ट्रेनों का परिचालन शुरु तो किया गया है, लेकिन भीषण गर्मी के मौसम में रेलवे स्टेशन की पेयजल टोटियों का हलक सूखा रहने से यात्रियों को पेयजल मयस्सर नहीं हो रहा और मजबूरन महंगे दामों पर पानी की बन्द बोतले खरीदकर प्यास बुझाने को मजबूर है। यात्री ट्रेनों के स्टेशन पर ठहराव के दौरान रेलवे स्टेशन पर लगी पानी की टंकी से जुड़ी टोटियों से पानी की सप्लाई न किए जाने से यात्री बोतल बंद पानी खरीदकर पीने को मजबूर हो रहे हैं। रेलनीर की बोतलों को वैंडर ठंडा ही नहीं करते हैं। यात्री के ठंडी बोतल मांगने पर उसे महंगे दामों पर लोकल पानी की बोतले पकड़ा दी जा रही हैं। भीषण गर्मी में पेयजल टंकी से सप्लाई बंद कर दी जाती है। इससे प्लेटफार्म पर लगा पेयजल की टोटियों के हलक सूख जाते हैं। रेलवे अधिकारी का कहना है कि रेलवे स्टेशनों पर केवल रेलनीर को ही बेचने की अनुमति है। रेलनीर के अलावा कोई दूसरा ब्राण्ड का पानी नहीं बिकने दिया जाएगा। यदि कोई बेचता हुआ पाया जाता है तो कार्रवाई की जाएगी।